तमिलनाडु के वित्त मंत्री त्यागराजन की कार पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फेंकी चप्पल
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानीवेल त्यागराजन की कार को भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा रोके जाने के दौरान चप्पल फेंकी गई.घटना मदुरै की है. घटना के मुताबिक जम्मू कश्मीर राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के जवान डी लक्ष्मणन का पार्थिव शरीर मदुरै हवाई अड्डे पर लाया गया था. उस समय मदुरै के मेयर के अलावा तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई और कुछ विधायक जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद थे. इसी क्रम में हवाईअड्डे से बाहर लौटने पर भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने मंत्री त्यागराजन की कार को रोकने की कोशिश की और एक चप्पल कार पर फेंक दी. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत बीजेपी कार्यकर्ताओं को अपने कब्जे से लिया और मंत्री की कार को आगे बढ़ाया. चप्पल फेंके जाने की घटना से कुछ देर के लिए इलाके में हड़कंप मच गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST