ETV Bharat / sukhibhava

महामारी रोकथाम में अनेक देश सहयोग करना चाहते हैं : चीन - अफ्रीकी संघ

वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान चीन द्वारा विभिन्न देशों को सहायता दी गई. जिसके लिए जिम्बाब्वे की प्रेस, प्रसार और रेडियो सेवा के मंत्री मोनिका मुत्सवेनगवा ने एक साक्षात्कार में चीन की सराहना की. चीन ने इस दौरान महामारी रोकथाम की सामग्रियां भेजी हैं, वहीं कई देशों को चिकित्सक दल भी भेजे हैं.

China ahead in epidemic prevention
महामारी रोकथाम में चीन आगे
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 12:47 PM IST

कोविड-19 का मुकाबला करने की प्रक्रिया में चीन और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने हाथ मिलाकर मुसीबतों को दूर करने की कोशिश की. अनेक देशों ने कहा कि चीन की करनी और कथनी ने एक बड़े देश का कर्तव्य दिखाया है. उन्होंने भविष्य में चीन के साथ सहयोग करने की इच्छा प्रकट की. जिम्बाब्वे की प्रेस, प्रसार और रेडियो सेवा के मंत्री मोनिका मुत्सवेनगवा ने हाल में सीएमजी के साथ साक्षात्कार में कहा कि चीन ने अपने देश में महामारी पर नियंत्रित करने के साथ जिम्बाब्वे समेत अन्य देशों को सहायता भी दी. चीनी चिकित्सक दल ने जिम्बाब्वे के साथ महामारी की रोकथाम और उपचार के अनुभवों को साझा किया और मदद दी. जिम्बाब्वे सरकार और जनता चीन की सराहना प्रकट करना चाहती है.

उजबेकिस्तान के अंतर्राष्ट्रीय मामले के विशेषज्ञ फार्कहोद टोलिपोव ने कहा कि कोविड-19 के मुकाबले में चीन ने जिम्मेदाराना बड़े देश की छवि दिखायी है. हालांकि, चीन खुद कोविड-19 के झटके में था, फिर भी चीन ने अनेक देशों को चिकित्सा सहायता या मानवाधिकार सामग्रियां देने की मदद का समर्थन किया.

हाल में चीन सरकार ने अनेक बार अफ्रीकी संघ और अफ्रीकी देशों को महामारी रोकथाम की सामग्रियां दी है. आंकड़े बताते हैं कि चीन और अफ्रीका ने संयुक्त रूप से 20 अफ्रीकी देशों को महामारी रोकथाम की सामग्रियां भेजी हैं. संबंधित देशों के निमंत्रण पर चीन ने अफ्रीका के 13 देशों को चिकित्सक दल भी भेजे हैं. केन्या की सत्तारुढ़ पार्टी के नेता कदरा स्वालेह ने कहा कि चीन ने विश्व के अन्य क्षेत्रों को महामारी की रोकथाम में तकनीक, अनुभव, सुरक्षित उपकरण और अन्य विविधतापूर्ण सहायता दी है, जो उन पर गहरी छाप छोड़ती है.

उन्होंने यह भी कहा कि इस संकट में चीन ने विश्व को एकत्र किया है और विश्व को मदद दी है, जबकि चीन कभी विश्व का विभाजन नहीं करता है. उन्होंने भविष्य में चीन के साथ सहयोग को मजबूत करने की आशा भी जताई.

कोविड-19 का मुकाबला करने की प्रक्रिया में चीन और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने हाथ मिलाकर मुसीबतों को दूर करने की कोशिश की. अनेक देशों ने कहा कि चीन की करनी और कथनी ने एक बड़े देश का कर्तव्य दिखाया है. उन्होंने भविष्य में चीन के साथ सहयोग करने की इच्छा प्रकट की. जिम्बाब्वे की प्रेस, प्रसार और रेडियो सेवा के मंत्री मोनिका मुत्सवेनगवा ने हाल में सीएमजी के साथ साक्षात्कार में कहा कि चीन ने अपने देश में महामारी पर नियंत्रित करने के साथ जिम्बाब्वे समेत अन्य देशों को सहायता भी दी. चीनी चिकित्सक दल ने जिम्बाब्वे के साथ महामारी की रोकथाम और उपचार के अनुभवों को साझा किया और मदद दी. जिम्बाब्वे सरकार और जनता चीन की सराहना प्रकट करना चाहती है.

उजबेकिस्तान के अंतर्राष्ट्रीय मामले के विशेषज्ञ फार्कहोद टोलिपोव ने कहा कि कोविड-19 के मुकाबले में चीन ने जिम्मेदाराना बड़े देश की छवि दिखायी है. हालांकि, चीन खुद कोविड-19 के झटके में था, फिर भी चीन ने अनेक देशों को चिकित्सा सहायता या मानवाधिकार सामग्रियां देने की मदद का समर्थन किया.

हाल में चीन सरकार ने अनेक बार अफ्रीकी संघ और अफ्रीकी देशों को महामारी रोकथाम की सामग्रियां दी है. आंकड़े बताते हैं कि चीन और अफ्रीका ने संयुक्त रूप से 20 अफ्रीकी देशों को महामारी रोकथाम की सामग्रियां भेजी हैं. संबंधित देशों के निमंत्रण पर चीन ने अफ्रीका के 13 देशों को चिकित्सक दल भी भेजे हैं. केन्या की सत्तारुढ़ पार्टी के नेता कदरा स्वालेह ने कहा कि चीन ने विश्व के अन्य क्षेत्रों को महामारी की रोकथाम में तकनीक, अनुभव, सुरक्षित उपकरण और अन्य विविधतापूर्ण सहायता दी है, जो उन पर गहरी छाप छोड़ती है.

उन्होंने यह भी कहा कि इस संकट में चीन ने विश्व को एकत्र किया है और विश्व को मदद दी है, जबकि चीन कभी विश्व का विभाजन नहीं करता है. उन्होंने भविष्य में चीन के साथ सहयोग को मजबूत करने की आशा भी जताई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.