नई दिल्ली: बीती रात हरिनगर इलाके में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हुआ था, उसकी पहचान प्रदीप सिंह संधू के रूप में हुई है. वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि कल रात लगभग 11:30 बजे प्रदीप सिंह संधू अपने ब्रदर इन लॉ के साथ आइसक्रीम खा रहे थे. तभी हरिनगर घंटाघर चौक पर कार सवार बदमाशों ने उनसे सोने की चेन और करे की लूटपाट की कोशिश करने लगे. इस दौरान बदमाशों ने एक राउंड फायरिंग की, जो पीड़ित को गाल पर जाकर लगी.
उन्होंने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है. उन्होंने गोली मारने के पीछे रंजिश की आशंकाओं से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि गोलीबारी की यह घटना सिर्फ लूटपाट का नतीजा लग रही. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आगे की तफ्तीश के बाद ही स्थिति और साफ हो पाएगी.
उन्होंने कहा कि फिलहाल बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम जुटी है. साथ ही यह भी दावा किया कि सभी आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. इसके लिए पुलिस इनफार्मर की मदद और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही. उनके अनुसार पीड़ित सैलून का मालिक है. बता दें कि घटनास्थल से महज ढाई सौ मीटर पुलिस थाना है. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप