नई दिल्ली: सिर्फ पार्क या जिम जाकर ही अपने आपको फिट नहीं रखा जा सकता, बल्कि साइकलिंग भी फिट रखने का बेहतर विकल्प है. ऐसे में लोगों को साइकलिंग के माध्यम से फिटनेस का संदेश देने के लिए राजौरी गार्डन में ईको राइड का आयोजन किया. जिसमें युवाओं खासतौर पर लड़कियों और महिलाओं की भागीदारी बहुत अधिक रही.
इस राइड में प्रदूषण मुक्त साइकल की सवारी की गई और राइड इलाके के लगभग 9 किलोमीटर की दूरी में तय की गई. जिसमें लगभग तीन सौ लोगों ने हिस्सा लिया. इस राइड का आयोजन वॉइस ऑफ वॉइसलेस संस्था ने किया जिसने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान राजधानी में ऑक्सीजन की किल्लत के समय वेस्ट दिल्ली में फ्री ऑक्सीजन का लंगर लगाया था.
ये भी पढ़ें: साइकिलिंग का 'शौकिया सफर': बड़ों को देख बच्चे भी करने लगे अभ्यास...स्टेट चैंपियन बने, अब नेशनल की तैयारी
इस राइड में भाग लेनेवाले इस पहल से बेहद उत्साहित दिखे और उनका कहना है सप्ताह में एक ऐसी राइड तो होनी चाहिए. वहीं इस राइड का आयोजन करने वाले मनप्रीत सिंह का कहना है कि बस राजधानी में रहनेवाले लोग अपने आपको शारीरिक रूप से फिट रखें और इसमें साईकिल सबसे बेहतर विकल्प है. जिससे खुद भी फिट रह सकते हैं और पर्यावरण भी प्रदूषण मुक्त रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद के रामवीर तंवर की पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में की तारीफ
इस राइड में दिल्ली के अलगअलग इलाके से आये युवाओं और अन्य उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया जिन्हें राइड के बाद टी शर्ट के साथ-साथ प्रोत्साहित करने के लिए सर्टिफिकेट भी दिया गया. यह राइड इस प्लेस के साथ खत्म हुई कि जो जिस भी इलाके में रहते हैं राइड के माध्यम से अपने आपको फिट रखने की कोशिश करते रहें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप