नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चुनाव के तारीख की घोषणा कभी भी हो सकती है. ऐसे में हर चुनावी पार्टियों द्वारा उद्घाटनों का दौर तेज हो गया है. इसी कड़ी में कल वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग में साउथ एमसीडी द्वारा तैयार किये जाने वाले भारत दर्शन पार्क की आधारशिला रखी गई. इस पार्क उद्घाटन केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की.
ऐतिहासिक मोनुमेंट्स की बनाई जाएगी रेप्लिका
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पूरी और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने साथ मिलकर पंजाबी बाग में भारत दर्शन पार्क की आधारशिला रखी. ये पार्क साउथ एमसीडी द्वारा तैयार किया जा रहा है. जिसमे देशभर अलग-अलग राज्यों के 17 धार्मिक और ऐतिहासिक मोनुमेंट्स की रेप्लिका बनायीं जाएगी.
दिल्ली सरकार पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री
वहीं इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा की दिल्ली सरकार तो दिल्ली के झुग्गीवासियों के लिए झुग्गी के बदले मकान नहीं बनने दे रही है. जबकि केंद्र सरकार दूसरे राज्यो में लाखों मकान बनवा रही है.
वेस्ट मेटेरियल्स से तैयार किया जा रहा यह पार्क
इस पार्क को साऊथ एमसीडी के अलग अलग कार्यालयों से बचे वेस्ट मेटेरियल्स से तैयार किया जायेगा, साथ ही यहां फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा. इससे पहले भी साउथ एमसीडी ने सराय काले खां भी ऐसा पार्क बनवाया था.