ETV Bharat / state

डॉलर के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सराय रोहिल्ला पुलिस ने किया पर्दाफाश - West Bengal

सराय रोहिल्ला थाना की पुलिस टीम ने एक ऐसे शातिर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश किया है. जो लोगों को कम रेट में डॉलर का लालच देकर उनसे मोटी रकम एठकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने इसके कब्जे से 3 मोबाइल फोन, डॉलर की शेप में कटे कागज का पैकेट और 10,000 रुपये की नगदी को बरामद किया है.

Sarai Rohilla police busted the gang who cheated in the name of dollars
डॉलर के नाम पर ठगी करने वाले आये पुलिस की गिरफ्त में
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 11:05 AM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली में कम रेट पर डॉलर का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह को थाना सराय रोहिल्ला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के लोग इंडियन करेंसी के बदले डॉलर का झांसा देकर लोगो से पैसा ठग लिया करते थे. बदले में कागज़ की गड्डी ,या साबुन थमा कर फरार हो जाते थे.

डॉलर के नाम पर ठगी करने वाले आये पुलिस की गिरफ्त में
हरियाणा निवासी अशोक कुमार और दिल्ली निवासी दो व्यक्तियों ने सराय रोहिल्ला थाने में ठगी की शिकायत दज कराई थी. पीड़ितों का आरोप था कि दिनांक 06.09.20 को उसके भाई की परीक्षा थी. इसलिए वह अपने भाई के साथ तिलक नगर, दिल्ली आया था. तब लगभग 22-23 साल की उम्र का एक लड़का उसके पास आया और पैसे के बदले में मदद मांगी. उसके बाद उन्होंने उसे 20 डॉलर का करेंसी नोट और मोबाइल नंबर दिया और कहा कि आप इस नोट का इस्तेमाल करें और उसे बताएं कि क्या यह असली डालर है.

साबुन थमा कर हुए फरार

लड़के ने कहा कि उसके पास बहुत सारे डॉलर हैं. लड़के के साथ 40-45 साल की एक महिला भी शामिल थी, शिकायतकर्ता के पास से 3 लाख रुपए की नकदी लेने के बाद, आरोपी व्यक्तियों ने उसे बरगलाया और उसे एक बैग दिया. जिसमें अखबार के रोल के बंडल के साथ कवर किया गए थे. आरोपी युवक के जाने के बाद जब शिकायतकर्ता ने बंडल को खोलकर देखा तो उस मे साबुन था. तब शिकायतकर्ता को अपने साथ ही ठगी का एहसास हुआ.

सीसीटीवी कैमरों की मदद से मिले अहम सुराग

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर के एसएचओ लोकेंद्र कुमार की देख रेख में चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सरोहा की टीम गठित की. जिसमें पुलिस टीम ने वारदात की जगह पर आसपास में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर देखा. आखिरकार 1 महीने की मेहनत के बाद आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल कर ली. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोहित कुमार, कलुआ और राजू शेख के रूप में हुई है. जो कि वेस्ट बंगाल के जिला मदनीपुर के रहने वाला है. पुलिस ने इनके कब्जे से सात नोट डालर, व 10 हजार कैश बरामद किया है. पुलिस ने इनके पास से एक बाइक भी बरामद की है, जिसका इस्तेमाल आरोपी वारदात में करते थे. फिलहाल पुलिस इनसे पुछताछ कर बाकी आरोपियो की तलाश में जुटी हुई है.

नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली में कम रेट पर डॉलर का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह को थाना सराय रोहिल्ला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के लोग इंडियन करेंसी के बदले डॉलर का झांसा देकर लोगो से पैसा ठग लिया करते थे. बदले में कागज़ की गड्डी ,या साबुन थमा कर फरार हो जाते थे.

डॉलर के नाम पर ठगी करने वाले आये पुलिस की गिरफ्त में
हरियाणा निवासी अशोक कुमार और दिल्ली निवासी दो व्यक्तियों ने सराय रोहिल्ला थाने में ठगी की शिकायत दज कराई थी. पीड़ितों का आरोप था कि दिनांक 06.09.20 को उसके भाई की परीक्षा थी. इसलिए वह अपने भाई के साथ तिलक नगर, दिल्ली आया था. तब लगभग 22-23 साल की उम्र का एक लड़का उसके पास आया और पैसे के बदले में मदद मांगी. उसके बाद उन्होंने उसे 20 डॉलर का करेंसी नोट और मोबाइल नंबर दिया और कहा कि आप इस नोट का इस्तेमाल करें और उसे बताएं कि क्या यह असली डालर है.

साबुन थमा कर हुए फरार

लड़के ने कहा कि उसके पास बहुत सारे डॉलर हैं. लड़के के साथ 40-45 साल की एक महिला भी शामिल थी, शिकायतकर्ता के पास से 3 लाख रुपए की नकदी लेने के बाद, आरोपी व्यक्तियों ने उसे बरगलाया और उसे एक बैग दिया. जिसमें अखबार के रोल के बंडल के साथ कवर किया गए थे. आरोपी युवक के जाने के बाद जब शिकायतकर्ता ने बंडल को खोलकर देखा तो उस मे साबुन था. तब शिकायतकर्ता को अपने साथ ही ठगी का एहसास हुआ.

सीसीटीवी कैमरों की मदद से मिले अहम सुराग

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर के एसएचओ लोकेंद्र कुमार की देख रेख में चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सरोहा की टीम गठित की. जिसमें पुलिस टीम ने वारदात की जगह पर आसपास में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर देखा. आखिरकार 1 महीने की मेहनत के बाद आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल कर ली. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोहित कुमार, कलुआ और राजू शेख के रूप में हुई है. जो कि वेस्ट बंगाल के जिला मदनीपुर के रहने वाला है. पुलिस ने इनके कब्जे से सात नोट डालर, व 10 हजार कैश बरामद किया है. पुलिस ने इनके पास से एक बाइक भी बरामद की है, जिसका इस्तेमाल आरोपी वारदात में करते थे. फिलहाल पुलिस इनसे पुछताछ कर बाकी आरोपियो की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.