नई दिल्ली: राजधानी में विकासपुरी विधानसभा इलाके के विकास नगर की दर्जनभर से अधिक कॉलोनी के लोग सड़क की बदहाली के कारण परेशान हैं. दरअसल इस इलाके की सभी सड़कें सीवर की पाइप डालने के लिए खोदी गई थी, लेकिन बारिश के चलते यहां कीचड़ और गंदे से गुजरकर जाना लोगों की मजबूरी बन गई है.
दरअसल बेमौसम बरसात के कारण विकासपुरी विधानसभा इलाके के विकास नगर और आसपास की दर्जनभर कॉलोनियों के सड़कों की स्थिति खराब है. एक तरफ जहां नवरात्रि चल रही है, वहीं रमजान की भी शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में यहां बने मंदिर और मस्जिद में जाने वाले लोगों के लिए भी मुसीबतें बढ़ गई हैं. यहां पिछले कुछ महीने से सीवर की पाइप डालने के काम चल रहा है, जिसके लिए कई सड़कों को खोद दिया गया. लेकिन बारिश के बाद इन सड़कों की हालत दलदल जैसी हो गई है. हालांकि काम पर जाने वाले लोग इसी रास्ते से जाने को मजबूर हैं.
यह भी पढ़ें-यमुना में नजर आया बड़ी मात्रा में सफेद रंग का झाग, अमोनिया की मात्रा बढ़ने से पानी की आपूर्ति पर पड़ेगा असर
पिछले दो दिनों में कई गाड़ियां इस रास्ते में फंस चुकी हैं. यहां तक कि बारिश होने से काफी बड़े हिस्से की सीवर लाइन भी धंस गई और सीवर का पाइप टूट गया. वहीं कार के भी यहां फंसने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद क्रेन बुलाकर कार निकलवानी पड़ी. इसके लिए लोग पीडब्ल्यूडी और इलाके के विधायक को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. लोगों को कहना है कि जहां काम करवाना था केवल वहीं की सड़क खोदी जानी चाहिए थी. लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को हमारी समस्याओं से मतलब नहीं, और अभी तक यहां जाएजा लेने कोई नहीं आया.
यह भी पढ़ें-Drop in Yamuna Water Level: यमुना नदी के जलस्तर में आ रही गिरावट, पैदा हुआ जल संकट