ETV Bharat / state

10 दिन बाद भी नहीं हुई सड़क की मरम्मत, राहगीरों ने बताई दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही - road is not repaired even after ten days in delhi

उत्तम नगर टर्मिनल से विकासपुरी को जोड़ने वाली सड़क को धंसे हुए 10 दिन से अधिक का वक्त बीत गया है. अब तक इस सड़क की मरम्मत का काम पूरा नहीं हो पाया है. इस वजह से वहां से गुजरने वाले राहगीरों और ऑटो चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

दस दिन बाद भी सड़क की नहीं हुई मरम्मतदस दिन बाद भी सड़क की नहीं हुई मरम्मत
दस दिन बाद भी सड़क की नहीं हुई मरम्मत
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 7:10 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही की वजह से दिल्ली के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उत्तम नगर टर्मिनल से विकासपुरी और इसके आसपास की दर्जनों कॉलोनी को जोड़ने वाली सड़क को धंसे हुए 10 दिन से अधिक का वक्त बीत गया है. अब तक इस सड़क की मरम्मत का काम पूरा नहीं हो पाया है.

हैरानी की बात है कि काम अभी धीमी गति से चल रहा है. इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों के साथ-साथ रोजाना सैकड़ों ई-रिक्शा और ऑटो चालक काम के पूरे होने को लेकर गंभीर सवाल उठा रहे हैं.

ऑटो चालक गणेश ने बताया कि यह सड़क 9 अक्टूबर को धंस गई थी. तब इसमें एक क्लस्टर बस भी फंस गई थी. घटना के अगले दिन दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने दौरा भी किया था और इस सड़क को जल्द से जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया था. इस गड्ढे की खुदाई तो की गई, लेकिन फिलहाल काम होता नहीं दिख रहा है. इसकी वजह से अब भी सड़क बंद है और ट्रैफिक एक ही रास्ते से आ जा रहा है.

दस दिन बाद भी सड़क की नहीं हुई मरम्मत

इसके कारण कई बार शाम के वक्त जाम के हालात बन जाते हैं और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है या फिर रूट डाइवर्ट करके निकलना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क बनने के 2 साल के भीतर ही 4 बार धंस चुकी है, जिससे साफ पता चलता है कि इस सड़क को बनाने में बड़ी लापरवाही हुई है.

इसे भी पढ़ें: रोहिणी में बदहाल सड़क से लोग परेशान, "जब तक रोड नहीं, तब तक वोट नहीं" के पोस्टर-बैनर लगाए

ऑटो चालक विजेंदर का कहना है कि इससे त्योहार के दिनों में ही उनका काम बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. एजेंसी बिल्कुल लापरवाह और बेपरवाह है और बहुत सुस्त गति से काम चल रहा है. काम कब तक पूरा होगा इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही की वजह से दिल्ली के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उत्तम नगर टर्मिनल से विकासपुरी और इसके आसपास की दर्जनों कॉलोनी को जोड़ने वाली सड़क को धंसे हुए 10 दिन से अधिक का वक्त बीत गया है. अब तक इस सड़क की मरम्मत का काम पूरा नहीं हो पाया है.

हैरानी की बात है कि काम अभी धीमी गति से चल रहा है. इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों के साथ-साथ रोजाना सैकड़ों ई-रिक्शा और ऑटो चालक काम के पूरे होने को लेकर गंभीर सवाल उठा रहे हैं.

ऑटो चालक गणेश ने बताया कि यह सड़क 9 अक्टूबर को धंस गई थी. तब इसमें एक क्लस्टर बस भी फंस गई थी. घटना के अगले दिन दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने दौरा भी किया था और इस सड़क को जल्द से जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया था. इस गड्ढे की खुदाई तो की गई, लेकिन फिलहाल काम होता नहीं दिख रहा है. इसकी वजह से अब भी सड़क बंद है और ट्रैफिक एक ही रास्ते से आ जा रहा है.

दस दिन बाद भी सड़क की नहीं हुई मरम्मत

इसके कारण कई बार शाम के वक्त जाम के हालात बन जाते हैं और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है या फिर रूट डाइवर्ट करके निकलना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क बनने के 2 साल के भीतर ही 4 बार धंस चुकी है, जिससे साफ पता चलता है कि इस सड़क को बनाने में बड़ी लापरवाही हुई है.

इसे भी पढ़ें: रोहिणी में बदहाल सड़क से लोग परेशान, "जब तक रोड नहीं, तब तक वोट नहीं" के पोस्टर-बैनर लगाए

ऑटो चालक विजेंदर का कहना है कि इससे त्योहार के दिनों में ही उनका काम बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. एजेंसी बिल्कुल लापरवाह और बेपरवाह है और बहुत सुस्त गति से काम चल रहा है. काम कब तक पूरा होगा इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.