ETV Bharat / state

किराड़ी: आवारा कुत्तों के आतंक से दहशत में लोग, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं - दिल्ली में आवारा कुत्तों का आतंक

दिल्ली के किराड़ी में दिन-ब-दिन आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा हैं. आलम ये की अब लोग अपने घरों से बहार निकलने से भी डर रहे हैं. यहां तक की कई बार कई बार इन कुत्तों की शिकायत की गई है लेकिन अभी तक डॉग स्क्वायड की टीम यहां नहीं पहुंची.

residents of kirari are disturbed by the terror of street dogs in delhi
आवारा कुत्तों के आतंक से दहशत में किराड़ी के लोग
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 6:27 PM IST

नई दिल्ली: किराड़ी में कुछ समय से आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. यहां कुत्तों के एक झुंड ने पूरे इलाके में लोगों के अंदर दहशत फैला दी है. लोग अब अपने घरों से निकलने से भी कतरा रहे हैं.

आवारा कुत्तों के आतंक से दहशत में किराड़ी के लोग

लोगों का पीछा कर काटने दौड़ते हैं कुत्ते

इस कुत्तों के झुंड की वजह से बच्चे तो बच्चे, बड़े-बुजुर्ग भी घरों से बाहर निकलने से कतराते हैं. इस झुंड में लगभग 10 से 12 आवारा कुत्ते हैं, जो पूरे दिन इलाके में घूमते रहते हैं और आने-जाने वाले लोगों को काटने के लिए दौड़ते हैं. कई बार तो बात यहां तक पहुंच जाती है कि लोगों को इनसे पीछा छुड़ाने के लिए हाथ में डंडा लेकर चलना पड़ता हैं.

बच्चों और बुजुर्गों को बना चुके हैं शिकार

यह कुत्ते कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं, जिनमे बच्चे और बुजुर्गों की संख्या ज्यादा हैं. इस इलाके में खेलने वाले बच्चों को भी अब उनके माता-पिता डर के कारण बाहर नहीं निकलने देते हैं. यह कुत्ते इलाके के चौक-चौराहों पर अपना झुंड बनाकर बैठे रहते हैं, इससे देर रात ऑफिस से आने वाले लोगों में भी डर बना रहता हैं.

कई बार दुर्घटना का शिकार होने से बचे लोग

कई बार बाइक सवार दुर्घटना का शिकार होते-होते भी बच चुके हैं. इलाके के लोग कई बार इन कुत्तों की शिकायत कर चुके हैं लेकिन डॉग स्क्वायड वाले अभी तक इन कुत्तों को लेकर नहीं गए हैं.

नई दिल्ली: किराड़ी में कुछ समय से आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. यहां कुत्तों के एक झुंड ने पूरे इलाके में लोगों के अंदर दहशत फैला दी है. लोग अब अपने घरों से निकलने से भी कतरा रहे हैं.

आवारा कुत्तों के आतंक से दहशत में किराड़ी के लोग

लोगों का पीछा कर काटने दौड़ते हैं कुत्ते

इस कुत्तों के झुंड की वजह से बच्चे तो बच्चे, बड़े-बुजुर्ग भी घरों से बाहर निकलने से कतराते हैं. इस झुंड में लगभग 10 से 12 आवारा कुत्ते हैं, जो पूरे दिन इलाके में घूमते रहते हैं और आने-जाने वाले लोगों को काटने के लिए दौड़ते हैं. कई बार तो बात यहां तक पहुंच जाती है कि लोगों को इनसे पीछा छुड़ाने के लिए हाथ में डंडा लेकर चलना पड़ता हैं.

बच्चों और बुजुर्गों को बना चुके हैं शिकार

यह कुत्ते कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं, जिनमे बच्चे और बुजुर्गों की संख्या ज्यादा हैं. इस इलाके में खेलने वाले बच्चों को भी अब उनके माता-पिता डर के कारण बाहर नहीं निकलने देते हैं. यह कुत्ते इलाके के चौक-चौराहों पर अपना झुंड बनाकर बैठे रहते हैं, इससे देर रात ऑफिस से आने वाले लोगों में भी डर बना रहता हैं.

कई बार दुर्घटना का शिकार होने से बचे लोग

कई बार बाइक सवार दुर्घटना का शिकार होते-होते भी बच चुके हैं. इलाके के लोग कई बार इन कुत्तों की शिकायत कर चुके हैं लेकिन डॉग स्क्वायड वाले अभी तक इन कुत्तों को लेकर नहीं गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.