नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कोरोना संक्रमण के दौरान कोविड के गाइडलाइंस का सही तरीके से लोगों में पालन करने के लिए और नाइट कर्फ्यू के दौरान समय से मार्केट बंद करने के लिए स्पेशल ड्राइव शुरू की है. उसी के मद्देनजर दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके वसंत विहार के एस एच ओ सुनील कुमार ने माइक के जरिए अनाउंसमेंट कर मार्केट में कोविड गाइडलाइंस को फॉलो करने के लिए लोगों से अपील की.
पुलिस के जरिए दी गई यह स्पेशल पेट्रोलिंग बेहद सकारात्मक है. पूरे गाइडलाइंस के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वसंत विहार में यह ड्राइव चलाई गई. इसका मकसद है कि कोविड गाइडलाइंस और नाइट कर्फ्यू के कारण इलाके में रहने वाले लोग किसी भी तरह से अपने आप को ज्यादा मुश्किल में ना समझें.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में अब तक 20 लाख को लगा टीका, 24 घण्टे में 1.04 लाख वैक्सीनेशन
महामारी का दौर है, इसलिए जरूरी है कि नियम और शर्तों को सभी मिलजुल कर माने. क्योंकि कोविड गाइडलाइंस का जितना ही सही तरीके से पालन होगा, कोरोना पर उतना ही जल्दी काबू किया जा सकता है.दिल्ली में जैसे जैसे कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहासा वृद्धि दर्ज की जा रही है. वैसे वैसे आम आदमी के साथ-साथ सरकार भी बेहद चिंतित है. दिल्ली के मुख्यमंत्री लगातार इसपर नजर रखे हुए है और संबंधित विभाग के लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर भारत ने लगाई पाबंदी
ऐसे हालात होने के बावजूद अभी भी कुछ लोग लापरवाही कर रहे है और सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे मे दिल्ली पुलिस के अधिकारीयों को भी सड़कों पर उतरना पड़ रहा है और माइक से एनाउंस कर लोगों से गाइडलाइन का पालन करने के लिए अपील की जा रही है. इसके बाद भी अगर लोग नहीं माने और दिल्ली मे भयावह स्थिति हुई, तो निश्चित ही दिल्ली मे पूर्णतः लॉकडाउन लग सकता है. जिसका संकेत मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दे दिया है.