नई दिल्ली/गाजियाबद: डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि शनिवार शाम पड़पडगंज थाना पुलिस को बमबम कुमार नाम के शख्स की किडनैपिंग की सुचना मिली थी. सूचना देने वाले शख्स ने बताया था कि अपहरणकर्ता बमबम को छोड़ने के एवज़ में उससे पैसे मांग रहें है. पड़पडगंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया. मामले की जांच के लिए एसआई नीरज कुमार की टीम को लगाया गया.
पुलिस ने शिकयतकर्ता के साथ मिलकर अपहरणकर्ताओं से संपर्क किया. वह बमबम को छोड़ने के लिए 70 हज़ार रुपये पर राजी हो गए. पुलिस ने जाल बिछाया और जैसे 2 अपहरणकर्ता पैसा लेने पहुंचे पुलिस ने उसे दबोच लिया. दोनों अपहरणकर्ताओं से पुछताछ कर बाकी दो अपहरणकर्ताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बमबम को अपहरण करने में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी पुलिस ने जब्त कर ली.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान सागर राणा, विक्की ,शुशांत और अमर के रूप में हुई है. सभी आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल है. ये गाज़ियाबाद के रामप्रस्थ कॉलोनी के रहने वाले हैं