नई दिल्ली: कोरोना महामारी को लेकर पूरी दुनिया भर के देशों में हड़कंप मचा हुआ है. भारत भी इससे अछूता नहीं है. देश की राजधानी दिल्ली में जहां दिल्ली सरकार अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं दिल्ली के नागरिक भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए हर कदम पर सरकार का सहयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में द्वारका में लोगों ने फूल बरसा कर कोरोना योद्धाओं का स्वागत किया.
कर्मचारियों की आरती उतारी
स्थानीय निवासियों ने इन निगम सफाई कर्मचारियों और बिंदापुर थाने के पुलिसकर्मियों पर अपने घरों से पुष्प वर्षा करते हुए उनकी जय-जयकार की. स्थानीय महिलाओं ने इन पुलिसकर्मियों और निगम के सफाई कर्मचारियों की आरती भी उतारी. इसके साथ-साथ सभी निवासियों ने एकजुट होकर थाली और तालियां बजाकर इन सभी कर्मचारियों का उत्साह भी बढ़ाया.
'दूसरे लोग भी ऐसे ही बढ़ाएं उत्साह'
लोगों के इसी उत्साह और सेवा को देखते हुए कहा जा सकता है कि जिस तरह से कोरोना महामारी को लेकर सरकार सचेत है. वहीं सरकारी कर्मचारी भी अपनी सेवाओं से लोगों का मन मोह रहे हैं. उम्मीद यही की जानी चाहिए कि दिल्ली के अन्य निवासियों को भी कोरोना वारियर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए इसी तरह के उदाहरण प्रस्तुत करने चाहिए.