नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के रेनोवेशन पर किए गए 45 करोड़ रुपये के खर्चे को लेकर राजनीति थमने का नाम ही नहीं ले रही है. अब आईटीओ इलाके में एक एनजीओ के नाम पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कई पोस्टर लगाए गए हैं.
शनिवार को बीजेपी ने सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नया पोस्टर जारी किया है. साथ ही कई बैनर पोस्टर दिल्ली के आईटीओ और आसपास के इलाके में लगाए गए हैं. यह पोस्टर अलग-अलग तरह के हैं, जिसमें एक आम इंसान को उसकी तस्वीर के साथ हैरान होते हुए दिखाया गया है कि यह पैसा तो मेरे टैक्स का है. वहीं दूसरी तरफ पोस्टर पर लिखा है कि केजरीवाल के घर का रिनोवेशन 45 करोड़ का और घर का इंटीरियर 11 करोड़ रुपये में हुआ है.
वहीं, दूसरे पोस्टर में काम करने वाली महिला की तस्वीर लगी हुई है और उस पर लिखा है कि केजरीवाल के घर का रिनोवेशन 45 करोड़ का हुआ है. यह पैसा तो मेरे टैक्स का है. उसके नीचे लिखा हुआ है कि अभियान दिल्ली एनजीओ. मतलब एनजीओ ने इस पोस्टर को आईटीओ और दूसरे इलाकों में लगवाया है. बिजली के खंभे, टेलीफोन के खंभे डिवाइडर पर लगे ग्रिल पर इस तरह का पोस्टर आईटीओ इलाके में देखने को मिल रहा है. जिसमें लोगों की चौंकाने वाली फोटो लगाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर 45 करोड़ का खर्च की जानकारी दी गई है. साथ ही अलग-अलग पोस्टर में घर के अंदर डेकोरेशन पर किए गए खर्च के बारे में भी जिक्र किया गया है.
ये भी पढ़ें: JEE MAIN 2023 का NTA ने जारी किया रिजल्ट, सभी केटेगरी में बढ़ी JEE Advanced की क्वालीफाई कटऑफ