ETV Bharat / state

24 घंटे के भीतर पकड़ा गया चाकू मारने वाला नाबालिग, आरोपी ने किया खुलासा - delhi crime news in hindi

राजौरी गार्डन थाने की पुलिस टीम ने एक युवक को चाकू मारने के मामले का मात्र 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए एक नाबालिक को पकड़ा है. इसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया गया. पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसकी बहन और किशोर के बीच दोस्ती थी. जो उसे पसंद नहीं थी.

minor stabbed a man over friendship with sister in rajouri garden area
चाकू मारने वाला नाबालिग
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 1:57 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन थाने की पुलिस टीम ने एक युवक को चाकू मारने के मामले का मात्र 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए एक नाबालिक को पकड़ा है. इसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया गया है.

आरोपी ने किया खुलासा



घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया

डीसीपी दीपक पुरोहित के मुताबिक राजौरी गार्डन थाने को पीसीआर कॉल रिसीव हुई थी. जिसमें मद्रासी कॉलोनी में एक लड़के के चाकू मारने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भर्ती कराया और मामले की छानबीन शुरू की.


इसके बाद एसीपी राम सिंह की देख-रेख में एसएचओ अनिल कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर प्रकाश कश्यप, एएसआई सुभाष, हेड कॉन्स्टेबल रेशम, कॉन्स्टेबल राकेश और राम भरोसे की टीम बनाई गई. घटना के बाद पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी आरोपी की तलाश करना. क्योंकि ना ही कोई प्रत्यक्षदर्शी था. पुलिस ने घटनास्थल के 1 किलोमीटर के दायरे में लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया. तब जाकर आरोपी के बारे में पता चल सका और पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामला सुलझा लिया.

बहन के साथ पसंद नहीं थी दोस्ती, किया चाकू से वार

पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसकी बहन और किशोर के बीच दोस्ती थी. जो उसे पसंद नहीं थी. इसी कारण उसने गुस्से में आकर किशोर पर चाकू से वार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग की निशानदेही पर कई घंटों की मशक्कत के बाद रघुवीर नगर के कूड़ा खत्ता से वारदात में इस्तेमाल किया गया, चाकू बरामद किया और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया.

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन थाने की पुलिस टीम ने एक युवक को चाकू मारने के मामले का मात्र 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए एक नाबालिक को पकड़ा है. इसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया गया है.

आरोपी ने किया खुलासा



घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया

डीसीपी दीपक पुरोहित के मुताबिक राजौरी गार्डन थाने को पीसीआर कॉल रिसीव हुई थी. जिसमें मद्रासी कॉलोनी में एक लड़के के चाकू मारने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भर्ती कराया और मामले की छानबीन शुरू की.


इसके बाद एसीपी राम सिंह की देख-रेख में एसएचओ अनिल कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर प्रकाश कश्यप, एएसआई सुभाष, हेड कॉन्स्टेबल रेशम, कॉन्स्टेबल राकेश और राम भरोसे की टीम बनाई गई. घटना के बाद पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी आरोपी की तलाश करना. क्योंकि ना ही कोई प्रत्यक्षदर्शी था. पुलिस ने घटनास्थल के 1 किलोमीटर के दायरे में लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया. तब जाकर आरोपी के बारे में पता चल सका और पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामला सुलझा लिया.

बहन के साथ पसंद नहीं थी दोस्ती, किया चाकू से वार

पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसकी बहन और किशोर के बीच दोस्ती थी. जो उसे पसंद नहीं थी. इसी कारण उसने गुस्से में आकर किशोर पर चाकू से वार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग की निशानदेही पर कई घंटों की मशक्कत के बाद रघुवीर नगर के कूड़ा खत्ता से वारदात में इस्तेमाल किया गया, चाकू बरामद किया और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.