नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट की डाबड़ी पुलिस टीम ने मधु विहार के एक घर में ज्वेलरी और मोबाइल फोन चुराने वाले नाबालिग को हिरासत में लिया है. इस मामले का एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है जबकि दूसरे को सूचना के आधार पर ट्रैप लगाकर पकड़ा गया. उसके पास से सोने के मंगलसूत्र, नेकलेस और मोबाइल फोन के अलावा अन्य ज्वेलरी बरामद की गई है.
मधु विहार का है मामला
डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि इन बदमाशों ने मधु विहार इलाके के एक घर से लाखों के गहने और मोबाइल चोरी किये थे. इन्होंने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब घर के सारे लोग किसी फंक्शन के लिए बाहर गए थे.
ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
चोरी के इस मामले को सुलझाने के लिए एसएचओ विजय पाल सिंह की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल दीप्ती सिंह, कॉन्स्टेबल संजीव और देवेंद्र की टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया था. उससे पूछताछ करने के बाद ट्रैप लगाकर चोरी में शामिल नाबालिग को भी पकड़ लिया गया है.