नई दिल्ली : राजधानी के टिकरी कलां इलाके के पीवीसी मार्केट स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. आग देर रात करीब 1:30 बजे लगी थी. वहीं, फायर विभाग की 26 गाडियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें ऊपर तक उठ रहीं थीं. वहीं, धुएं से आसपास का इलाका भर गया है, जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल है.
दरअसल, पीवीसी मार्केट में लगी आग की शुरुआत एक दुकान से हुई, जिसने धीरे-धीरे पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस और फायर विभाग को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद फायर टेंडर की 26 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. पीवीसी मार्केट में प्लास्टिक के कबाड़ का काम होता है. जिसके कारण आग तेजी से फैलने लगी. आग पर अभी पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है, लेकिन आग को फैलने से रोकने में फायर विभाग को कामयाबी मिली है.
-
#WATCH दिल्ली: टिकरी पीवीसी बाजार में एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लगी। 25 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/fYDkw6qPNQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दिल्ली: टिकरी पीवीसी बाजार में एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लगी। 25 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/fYDkw6qPNQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2023#WATCH दिल्ली: टिकरी पीवीसी बाजार में एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लगी। 25 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/fYDkw6qPNQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2023
ये भी पढ़ें : Secunderabad Railway Station : एयरपोर्ट की तर्ज पर डेवलप होगा सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन, जानिए क्या होंगी सुविधाएं
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थी. तेज हवा के कारण आग जल्दी फैल रही थी. उन्होंने कहा कि इस आग को मध्यम श्रेणी घोषित किया गया है. अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. स्थिति नियंत्रण में है. इस आगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गया है. इससे पहले कापसहेड़ा बॉर्डर से सटे समलका इलाका स्थित एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई थी. आग को बुझाने के लिए फायर की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का हैदराबाद दौरा कल, 11 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू करेंगे