ETV Bharat / state

Knife attack in delhi: ख्याला में युवक पर चाकू से हमला, एक नाबालिग सहित चार आरोपी पकड़े गए - बदमाशों ने एक युवक पर चाकू हमला कर घायल कर दिया

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में रविवार को कुछ बदमाशों ने एक युवक पर चाकू हमला कर घायल कर दिया. पीड़ित की पहचान ऋतिक के तौर पर हुई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 12:09 PM IST

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में रविवार रात को एक युवक की चाकू गोदकर जान लेने की कोशिश की गई. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. घायल हालत में युवक जैसे-तैसे अस्पताल पहुंचा, फिर मामले की सूचना पुलिस को दी गई. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची. घायल युवक के बयान पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक की पहचान ऋतिक (22) के रूप में हुई है. यह परिवार के साथ टैगोर गार्डन में रहता है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले उनका पड़ोस में रहने वाले एक युवक से झगड़ा हुआ था. उस समय आसपास के लोगों ने झगड़े में उनका बीच-बचाव किया था, लेकिन जब 5 अगस्त की रात पीड़ित खाना खाकर टहलने के लिए घर से बाहर निकला तो इसी बीच उसे कई युवकों घेर लिया. अचानक घिरता देख पीड़ित आरोपियों से बचकर भागने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने ऋतिक को पकड़ लिया. आरोपी ने पहले उसे लात-घूसों से बुरी तरह पीटा. इसके बाद एक आरोपी ने चाकू निकालकर ऋतिक के ऊपर हमला कर दिया. उसने शोर मचाया. शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों की भीड़ देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

इसके बाद पीड़ित किसी की मदद से जैसे-तैसे अस्पताल पहुंचा और मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इस वारदात के बारे में पूछे जाने पर स्थानीय पुलिस ने बताया कि पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान करने में जुट गई. डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में कई घंटों की मशक्कत के बाद 4 आरोपियों को पकड़ा गया है, जिनमें से एक नाबालिग भी है. पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से इन्हें पकड़ लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में रविवार रात को एक युवक की चाकू गोदकर जान लेने की कोशिश की गई. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. घायल हालत में युवक जैसे-तैसे अस्पताल पहुंचा, फिर मामले की सूचना पुलिस को दी गई. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची. घायल युवक के बयान पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक की पहचान ऋतिक (22) के रूप में हुई है. यह परिवार के साथ टैगोर गार्डन में रहता है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले उनका पड़ोस में रहने वाले एक युवक से झगड़ा हुआ था. उस समय आसपास के लोगों ने झगड़े में उनका बीच-बचाव किया था, लेकिन जब 5 अगस्त की रात पीड़ित खाना खाकर टहलने के लिए घर से बाहर निकला तो इसी बीच उसे कई युवकों घेर लिया. अचानक घिरता देख पीड़ित आरोपियों से बचकर भागने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने ऋतिक को पकड़ लिया. आरोपी ने पहले उसे लात-घूसों से बुरी तरह पीटा. इसके बाद एक आरोपी ने चाकू निकालकर ऋतिक के ऊपर हमला कर दिया. उसने शोर मचाया. शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों की भीड़ देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

इसके बाद पीड़ित किसी की मदद से जैसे-तैसे अस्पताल पहुंचा और मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इस वारदात के बारे में पूछे जाने पर स्थानीय पुलिस ने बताया कि पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान करने में जुट गई. डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में कई घंटों की मशक्कत के बाद 4 आरोपियों को पकड़ा गया है, जिनमें से एक नाबालिग भी है. पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से इन्हें पकड़ लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः

Youth Stabbed To Death: पैसे के लेन-देन की वजह से हुई ऋतिक की हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाए ये आरोप

Delhi Crime: आपसी रंजिश के चलते स्वरूप नगर इलाके में युवक पर चाकू से हमला, हमलावर फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.