नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर इलाके में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर साउथ एमसीडी की मेयर सुनीता कांगड़ा ने स्वच्छता अभियान चला कर बाबा साहेब के उपदेशों को याद किया.
बाबा साहेब के नाम स्वच्छता कार्यक्रम
वहीं बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को स्वच्छता अभियान के तहत मनाया गया. जहां मादीपुर स्थित आंबेडकर पार्क में पहुंच कर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर सुनीता कांगड़ा ने पहले बाबा साहेब की प्रतिमा को साफ किया और फिर उनके प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. बाद में कार्यकर्ताओं और साउथ एमसीडी के अधिकारियों के साथ मिलकर सड़कों पर स्वयं झाड़ू भी लगाई.
लोगों से स्वच्छता में सहयोग देने की अपील
वहीं इस अवसर पर मेयर सुनीता कांगड़ा ने कहा कि बाबा साहेब दलितों के भाग्य निर्माता है और उनके पदचिन्हों पर सभी को चलना चाहिए. वो खुद भी बाबा साहिब के पद चिन्हों पर चल कर आज मेयर सुनीता कांगड़ा बनी है. साथ ही मेयर ने दिल्ली के लोगों से नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मिलाकर सफाई में सहयोग देने कि अपील की. जिससे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सके और दिल्ली समेत देश को स्वच्छ बनाया जा सके.