नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सांसद महाबल मिश्रा विकासपुरी विधानसभा के नगली विहार एक्सटेंशन इलाके में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
जनसभा के बीच महाबल मिश्रा ने लोगों से कहा कि वो 2014 में चुनाव हारे थे, लेकिन इसके बावजूद 5 साल तक लगातार वह पब्लिक के सुख और दुख में कर्म और धर्म में शामिल होते रहे. जिसे आप लोगों ने जिताया वो सुख-दुख की बात तो दूर मिलने तक नहीं आया. ना मिलने के लिए किसी को बुलाया. इसलिए लोगों से अपील करता हूं कि 2014 में उन्हें जो हार मिली थी उसका बयाज और सूद समेत इस बार जीत के रूप में बड़े अंतर से मिलना चाहिए.
महाबल मिश्रा ने ये भी कहा कि अगर इस बार उनकी जीत होती है तो वह कई जरूरी काम पूरा करेंगे. जिसमें खासकर शिक्षा को लेकर उन्होंने बड़ा वादा किया. महाबल मिश्रा ने कहा कि जिस तरह साउथ कैंपस और नॉर्थ केंपस दिल्ली में यूनिवर्सिटी के रूप में है और उन इलाकों के बच्चों और उनके अभिभावकों को सुविधा देता है उसी तरह वेस्ट दिल्ली में भी वेस्ट कैंपस बनाने का पूरा प्रयास करेंगे.
उन्होंने कहा इसके अलावा नजफगढ़ इलाके में जहां पर मेट्रो की लाइन छूटी हुई है और बनना जरूरी है वहां भी मेट्रो पहुंचाने का काम करेंगे. क्योंकि नजफगढ़ तक मेट्रो ले जाने का प्रयास उन्हीं का था जो आज कारगर साबित हो रहा है.
इस सभा में पहुंचे जिला अध्यक्ष ओम दत्त यादव और कांग्रेस नेता सतपाल सोलंकी ने भी लोगों से अपील की कि इस बार ऐसे प्रत्याशी को वो सांसद बनाए जो हर सुख दुख में उनके साथ रहे. पहले भी साथ था अभी भी साथ है और आगे भी साथ रहेगा. ऐसे लोगों को वोट ना दे जिन्हें ना तो लोग जानते हैं और जानते भी हैं तो वो मिलने नहीं आते.