नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में चीता या उससे मिलता-जुलता जानवर दिखने की घटना कई बार सामने आई है. लेकिन अब देश की राजधानी दिल्ली में इस प्रकार की घटना देखी गई है. ताजा मामला जनकपुरी इलाके से सामने आया है, जहां B3 कॉलोनी में चीता से मिलता जानवर अचानक देखने पर सनसनी फैल गई है. इलाके के लोग डरे हुए हैं. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन वहां कोई जानवर नहीं मिला.
जिस शख्स ने इस जानवर को घूमते देखा उसने फौरन कॉलोनी के गार्ड को इत्तला दी, लाठी डंडों से लैस होकर गार्ड और कॉलोनी के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला. बाद में कॉलोनी में लगे सीसीटीवी को खंगाल गया तो उसमें चीते जैसा जानवर दिखा. लेकिन यह चीता ही है यह पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता. इस जानवर के देखने के बाद पूरी कॉलोनी में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
कॉलोनी के लोगों ने इस बीच वन विभाग की टीम को उस जानवर के बारे में बताया, वन विभाग की टीम कॉलोनी में आकर कई घंटे तक जानवर को ढूंढती रही, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. अंत में टीम वापस चली गई, लेकिन कॉलोनी के गार्ड के साथ-साथ लोगों में अभी भी डर है.
उनका कहना है कि सीसीटीवी में देखने से वह चीता जैसा ही लग रहा है. ऐसे में अगर वह वाकई चीता है तो रात के अंधेरे में किसी पर भी हमला कर सकता है. हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि गौर से देखने पर वह जानवर बिल्ली जैसी दिखती है. कई जंगली बिल्ली की प्रजाति के शरीर पर चीते जैसी चमड़ी होती है. उसकी पूंछ भी लंबी होती है. ऐसे में कॉलोनी में दिखने वाला जानवर जंगली बिल्ली हो सकती है. इस जानवर का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: