नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में मानसून की वजह से लगातार बारिश हो रही है. वहीं कई इलाकों में बारिश की वजह से जलजमाव के कारण सड़क धंसने की खबरें भी आने लगी है. ताजा घटना पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी स्थित पोसंगीपुर मोड़ की है, जहां पर बुधवार सुबह अचानक बीचों-बीच सड़क धंस गई है. इससे यहां पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है. गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. पुलिस को मामले की सूचना दी गई और इसके आसपास बैरिकेडिंग की गई, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो सके.
जानकारी के मुताबिक, बारिश की वजह से सड़क धंसने की बात कही जा रही है. हालांकि अभी तक किसी भी अधिकारी ने धंसने की वजह नहीं बताई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क अचानक की समा गई. हालांकि इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. पीडब्ल्यूडी विभाग मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच में जुट गई है. फिलहाल सड़क पर यातायात प्रभावित हो रहा है.
-
#WATCH | A large portion of road caved in Delhi's Janakpuri area this morning. No injuries were reported. pic.twitter.com/otjQitTJix
— ANI (@ANI) July 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | A large portion of road caved in Delhi's Janakpuri area this morning. No injuries were reported. pic.twitter.com/otjQitTJix
— ANI (@ANI) July 5, 2023#WATCH | A large portion of road caved in Delhi's Janakpuri area this morning. No injuries were reported. pic.twitter.com/otjQitTJix
— ANI (@ANI) July 5, 2023
इससे पहले भी इस तरह की घंटनाएं सामने आ चुकी है. द्वारका सबसिटी में सड़क धंसने से पूरी कार समा गई थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था. वहीं, मई महीने में ही छतरपुर इलाके के 100 फुटा रोड पर कुतुब मेट्रो के पास सड़क धंस गई थी और उसमें एक बड़ा गड्ढा दिखाई देने लगा था. एहतियातन लोगों और पुलिस ने उसके चारो ओर बैरिकेडिंग कर मार्ग पर आवागमन रुकवाया गया था. वहीं इसी महीने हौजरानी इलाके में भी सड़क धंसने की घटना हुई थी, जिस कारण यातयाता घंटों प्रभावित रहा था.
ये भी पढ़ेंः राजू पार्क: 10 फीट अंदर धंसी सड़क, करीब 10 लाख लोग हो रहे प्रभावित