ETV Bharat / state

ठेकेदार की लापरवाही से जनकसेतु का काम बंद, दुकानदार परेशान - जनकसेतु का काम बंद से दुकानदार परेशान

दिल्ली के नांगल राया के जनकसेतु के पिलर की मरम्मत का काम लगभग दो महीने से बंद है, जिसकी वजह से दुकानदारों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदार मजदूरों के पलायन और एजेंसी की लापरवाही के कारण बेहद परेशान हैं.

janak-setu-construction-work-halted-due-to-contractor-negligence-in-delhi
ठेकेदार की लापरवाही के जनकसेतु का काम बंद
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 7:20 PM IST

नई दिल्ली : नांगल राया के जनकसेतु के पिलर की मरम्मत का काम लगभग दो महीने से बंद है, जिसकी एक बड़ी वजह लॉकडाउन में मजदूरों का पलायन है. साथ ही कुछ और कारण से ये काम बंद है और इसका खामियाजा स्थानीय दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है. एजेंसी की लापरवाही के कारण नांगल राया के दुकानदार बेहद परेशान हैं.

ठेकेदार की लापरवाही के जनकसेतु का काम बंद
दुकानदार परेशान
दरअसल नांगल बाजार जनकसेतु के नीचे बना हुआ है और लगभग 8 महीने पहले पुल के पिलर की मरम्मत का काम PWD ने शुरू किया था. तब इस काम को 6 महीने में खत्म करने की बात कही थी, लेकिन काम पिछले दो महीने से बंद है. इस बीच जगह-जगह गड्ढे खोद दिए गए और उसके चारों ओर मिट्टी के ढेर लगे हैं. जब हवा चलती है तो मिट्टी उड़कर दुकानों में जाती है. इस वजह से दुकानदार परेशान हैं.


ये भी पढ़ें : फतेहपुर पुलिस ने चोरी कर भाग रहे 3 चोर को पकड़ा, 5 मोबाइल बरामद

लॉकडाउन के वक्त नहीं हुआ काम

दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन में जब दुकानें बंद थीं, उस वक्त काम होना चाहिए था. अब गड्ढों के कारण आने-जाने वालों को भी परेशानी होती है. वहीं इस पुल की मरम्मत करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले सामाजिक समाधान मिशन से जुड़े पदाधिकारी का कहना है कि जानबूझकर काम में देरी की जा रही, जब अधिकारियों से बात करो तो वे बस बहाना बना देते हैं.

ये भी पढ़ें- नताशा नरवाल, देवांगन कलीता और आसिफ इकबाल तान्हा को रिहा करने का आदेश

अब भी लगेगा साल भर का वक्त

जब PWD के ठेकेदार से फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने माना कि दो महीने काम बंद है, जिसकी एक वजह लॉकडाउन में मजदूरों का पलायन है और दूसरा कुछ और कारण है. हालांकि उन्होंने दावा किया कि सप्ताहभर में काम शुरू हो जाएगा, लेकिन फिलहाल ऐसा लगता नहीं, वैसे भी इस काम में पूरा होने में शुरू होने के बावजूद लगभग साल भर का वक्त लग सकता है.

नई दिल्ली : नांगल राया के जनकसेतु के पिलर की मरम्मत का काम लगभग दो महीने से बंद है, जिसकी एक बड़ी वजह लॉकडाउन में मजदूरों का पलायन है. साथ ही कुछ और कारण से ये काम बंद है और इसका खामियाजा स्थानीय दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है. एजेंसी की लापरवाही के कारण नांगल राया के दुकानदार बेहद परेशान हैं.

ठेकेदार की लापरवाही के जनकसेतु का काम बंद
दुकानदार परेशान
दरअसल नांगल बाजार जनकसेतु के नीचे बना हुआ है और लगभग 8 महीने पहले पुल के पिलर की मरम्मत का काम PWD ने शुरू किया था. तब इस काम को 6 महीने में खत्म करने की बात कही थी, लेकिन काम पिछले दो महीने से बंद है. इस बीच जगह-जगह गड्ढे खोद दिए गए और उसके चारों ओर मिट्टी के ढेर लगे हैं. जब हवा चलती है तो मिट्टी उड़कर दुकानों में जाती है. इस वजह से दुकानदार परेशान हैं.


ये भी पढ़ें : फतेहपुर पुलिस ने चोरी कर भाग रहे 3 चोर को पकड़ा, 5 मोबाइल बरामद

लॉकडाउन के वक्त नहीं हुआ काम

दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन में जब दुकानें बंद थीं, उस वक्त काम होना चाहिए था. अब गड्ढों के कारण आने-जाने वालों को भी परेशानी होती है. वहीं इस पुल की मरम्मत करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले सामाजिक समाधान मिशन से जुड़े पदाधिकारी का कहना है कि जानबूझकर काम में देरी की जा रही, जब अधिकारियों से बात करो तो वे बस बहाना बना देते हैं.

ये भी पढ़ें- नताशा नरवाल, देवांगन कलीता और आसिफ इकबाल तान्हा को रिहा करने का आदेश

अब भी लगेगा साल भर का वक्त

जब PWD के ठेकेदार से फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने माना कि दो महीने काम बंद है, जिसकी एक वजह लॉकडाउन में मजदूरों का पलायन है और दूसरा कुछ और कारण है. हालांकि उन्होंने दावा किया कि सप्ताहभर में काम शुरू हो जाएगा, लेकिन फिलहाल ऐसा लगता नहीं, वैसे भी इस काम में पूरा होने में शुरू होने के बावजूद लगभग साल भर का वक्त लग सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.