नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली में इंद्रपुरी स्थित नगर निगम प्रतिभा विद्यालय में शुक्रवार को अचानक बीमार हुए बच्चों के मामले में एमसीडी ने मामले की जांच के लिए जांच समिति का गठन कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार यह जांच चार सदस्यीय एक कमिटी करेगी. इस कमेटी में क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता, सहायक आयुक्त, डीडीई और डीएचओ शामिल होंगे. जांच करने वाले चारों सदस्य करोल बाग एमसीडी जोन के होंगे।
इससे पहले शनिवार को पुलिस द्वारा भी मामला दर्ज किया गया था. हालांकि यह मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया. आईपीसी की धारा 284 जिसमें जहरीले पदार्थ के संबंध में लापरवाही सामने आने, धारा 336 किसी और के जीवन को खतरे में डालने वाला काम और 337 के तहत पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
दिल्ली की मेयर शैली ऑबेरॉय ने इस मामले में कहा था कि बच्चों को अचानक से कुछ गन्ध आई और उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. यह बात घटना वाले दिन से ही स्थानीय आप पार्षद और स्कूल प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि जब कक्षा चल रही थी, तभी स्कूल के पिछले हिस्से से ट्रेन गुजरी और अचानक कुछ रिसाव होने के बाद बच्चों की तबीयत खराब हुई. वहीं घटना वाले दिन मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बच्चों की तबीयत खराब होने से ठीक पहले बच्चों ने मिड डे मील का खाना खाया था. हालांकि अब जांच रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर बच्चों में बेहोशी किस वजह से हुई.
ये भी पढ़ेंः
इंद्रपुरी: स्कूल में बीमार हुए सभी बच्चे हॉस्पिटल से घर पहुंचे, पांच बच्चों को आज मिली छुट्टी