ETV Bharat / state

नजफगढ़ में चार दिवसीय सीनियर वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन, दिल्ली की 58 टीमें ले रही हिस्सा

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 10:44 PM IST

नजफगढ़ के डीएनए स्पोर्ट्स एकेडमी में दिल्ली स्टेट सीनियर वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. 25 मार्च से शुरू हुए इस चैंपियन में कुल 58 टीमें हिस्सा लेंगी, जो 28 मार्च तक चलेगा. इस चैंपियनशिप में महिला-पुरुष खिलाड़ियों को मिला कर 650 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन

नई दिल्लीः दिल्ली के नजफगढ़ स्थित डीएन स्पोर्ट्स एकेडमी में दिल्ली स्टेट सीनियर वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दिल्ली के विभिन्न एकेडमी, कॉलेजों और क्लबों की 58 टीमें भाग ले रही हैं. 25 मार्च से शुरू हुए इस चार दिवसीय चैम्पियनशिप का समापन 28 मार्च को होगा. नजफगढ़ के डीएन स्पोर्ट्स एकेडमी में इस चैम्पियनशिप का मैच खेला जा रहा है और इसका आनंद उठाने के लिए काफी संख्या में दर्शक भी यहां पर पहुंचे हुए हैं. खास बात है कि इस चैम्पियनशिप में मेंस और वीमेंस दोनों ही टीमें भाग ले रही हैं.

आयोजक दिल्ली स्टेट बॉलीबॉल एसोसिएशन के कुलबीर सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप में दिल्ली के कई कॉलेज, दिल्ली पुलिस के क्लब और दिल्ली के विभिन्न एकेडमियों की 58 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें महिला-पुरुष खिलाड़ियों को मिला कर 650 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जीतने वाली टीमों और खिलाड़ियों को सम्मान और पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा.

ये भी पढे़ंः Amritpal Singh Case: पंजाब पुलिस छान रही देश-विदेश की खाक, अमृतपाल साथी के साथ ले रहा एनर्जी ड्रिंक के मजे

चैम्पियनशिप में भाग ले रहे खिलाड़ियों ने कहा कि वो अपने-अपने टीमों के लिए लगातार खेलते आ रहे हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं. उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्तर पर बॉलीबॉल चैम्पियनशिप में खेल कर उनके स्तर में और भी सुधार होगा, क्योंकि उनके साथ एशियन गेम्स में भारत को पदक दिला कर सम्मान दिलाने वाले खिलाड़ी भी खेल रहे हैं. इनसे उन्हें सीखने का अवसर मिल रहा है. वहीं इस चैम्पियनशिप के दौरान खिलाड़ियों के लिए खाने-पीने और रहने के लिए की गई व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने संतोष जाहिर किया.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में अतीक अहमद और भाई अशरफ दाखिल

सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन

नई दिल्लीः दिल्ली के नजफगढ़ स्थित डीएन स्पोर्ट्स एकेडमी में दिल्ली स्टेट सीनियर वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दिल्ली के विभिन्न एकेडमी, कॉलेजों और क्लबों की 58 टीमें भाग ले रही हैं. 25 मार्च से शुरू हुए इस चार दिवसीय चैम्पियनशिप का समापन 28 मार्च को होगा. नजफगढ़ के डीएन स्पोर्ट्स एकेडमी में इस चैम्पियनशिप का मैच खेला जा रहा है और इसका आनंद उठाने के लिए काफी संख्या में दर्शक भी यहां पर पहुंचे हुए हैं. खास बात है कि इस चैम्पियनशिप में मेंस और वीमेंस दोनों ही टीमें भाग ले रही हैं.

आयोजक दिल्ली स्टेट बॉलीबॉल एसोसिएशन के कुलबीर सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप में दिल्ली के कई कॉलेज, दिल्ली पुलिस के क्लब और दिल्ली के विभिन्न एकेडमियों की 58 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें महिला-पुरुष खिलाड़ियों को मिला कर 650 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जीतने वाली टीमों और खिलाड़ियों को सम्मान और पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा.

ये भी पढे़ंः Amritpal Singh Case: पंजाब पुलिस छान रही देश-विदेश की खाक, अमृतपाल साथी के साथ ले रहा एनर्जी ड्रिंक के मजे

चैम्पियनशिप में भाग ले रहे खिलाड़ियों ने कहा कि वो अपने-अपने टीमों के लिए लगातार खेलते आ रहे हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं. उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्तर पर बॉलीबॉल चैम्पियनशिप में खेल कर उनके स्तर में और भी सुधार होगा, क्योंकि उनके साथ एशियन गेम्स में भारत को पदक दिला कर सम्मान दिलाने वाले खिलाड़ी भी खेल रहे हैं. इनसे उन्हें सीखने का अवसर मिल रहा है. वहीं इस चैम्पियनशिप के दौरान खिलाड़ियों के लिए खाने-पीने और रहने के लिए की गई व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने संतोष जाहिर किया.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में अतीक अहमद और भाई अशरफ दाखिल

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.