नई दिल्ली: मोबाइल में कैद आग की इस फुटेज को देखिए, जो पार्क के मुख्य गेट पर बिजली के तारों में लगी है. आग इस तरह से फैल रही मानो दिवाली पर फुलझड़ियां फूट रही हैं. दरअसल प्रताप नगर इलाके का यह पार्क है जिसके मुख्य द्वार पर बिजली के तारों में यह आग अचानक लगी. मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. इस पार्क से दो-तीन तारें जा रही हैं और शॉर्ट सर्किट होने के बाद सभी तारें आपस में जलने लगीं.
ये भी पढ़ें:- गाजियाबाद: चौथे फ्लोर से गिरकर महिला और बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत
हालांकि जिस वक्त आग लगी उस वक्त पार्क में बहुत कम लोग ही थे. कुछ लोगों ने मिट्टी डालकर भी आग बुझाने की कोशिश की. कुछ ही देर बाद आग खुद ही बुझ गई. बाद में निजी बिजली कंपनी को जानकारी दी गई. जिसके बाद इन तारों को ठीक किया गया.