नई दिल्ली: चाणक्य प्लेस में जरूरत की चीजों के लिए जनरल स्टोर पर काफी भीड़ देखने को मिली. इस भीड़ को देखते हुए दुकान के मालिक ने ग्राहकों को सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करने के लिए कहा. दुकान के बाहर लगी भीड़ को सड़क पर एक-एक सर्कल बनाकर खड़ा किया. ग्राहकों ने एक-दूसरे से कुछ मीटर की दूरी बना ली.
लोगों ने बनाई एक-दूसरे से दूरी
दिल्ली में कर्फ्यू लगने के बाद अलग-अलग इलाकों में भी इस तरह की भीड़ देखी गई लेकिन भीड़ में भी सोशल डिस्टैन्सिंग को बनाए रखने का नजारा वेस्ट दिल्ली के चाणक्य प्लेस में ही देखने को मिला. जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल कर जरूरी सामान की खरीददारी भी कर सके और उन्हें वायरस के संक्रमण फैलने का कोई खतरा भी न हो.
कम होगा कोरोना से संक्रमित होने का खतरा
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण सरकार के जरिये जारी किए गए निर्देशों में पब्लिक प्लेस पर लोगों से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है. जिससे अगर कोई शख्स संक्रमित है या उसमे कोरोना के लक्षण हैं तो वह बाकी लोगों के लिए खतरा न बन सके. इसे ही सोशल डिस्टैन्सिंग का नाम दिया गया है.
दुकानदारों ने उठाया कदम
दुकान के मालिक कमल अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने आज यह प्लान अपने ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए तैयार किया था. जिससे भीड़ एकत्रित होने पर भी लोग बिना किसी डर के राशन की खरीददारी कर सकें और सुरक्षित रह सकें.