नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में आर्म्स रिकवरी सेल की टीम ने एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से एक कन्ट्री मेड पिस्टल और जिंदा कारतूस मिला है.
आर्म्स रिकवरी टीम ने किया गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी द्वारका आरपी मीणा ने बताया की आर्म्स रिकवरी टीम को द्वारका डिस्ट्रिक्ट में हो रहे गैर-कानूनी हथियारों के इस्तेमाल पर कंट्रोल करने के लिए लगाया गया था. सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद, ASI करतार, हेड कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल दीपक और कमल की आर्म्स रिकवरी टीम ने इमरान को गिरफ्तार किया है.
ट्रेप लगाकर पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने देर रात पेट्रोलिंग के दौरान उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास ट्रेप लगाकर पकड़ा है. पूछताछ में पुलिस को पता चला की यह बड़े अपराधो में शामिल था और गैरकानूनी हथियारों के साथ काली बस्ती से सटे जंगल की तरफ वारदात करने आया था.
तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
उत्तम नगर का रहने वाला है अपराधी
पूछताछ पर अपराधी ने बताया कि वह उत्तम नगर का रहने वाला है और बचपन मे ही गलत आदतों में लिप्त होने के कारण उसने पढ़ाई छोड़ दी थी. जिसके बाद उसने नशा करना और ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था.
2016 में उसने अपनी गलत आदतों के चलते अपराध की दुनिया मे कदम रखा और झपटमारी, चोरी व हत्या के प्रयास में शामिल के कारण जेल चला गया.
2018 में जेल से रिहा होने के बाद उसने फिर से चोरी शुरू कर दी और उसे फिर से जेल हो गयी. जिसके डेढ़ महीने बाद वह जेल से छूट गया.
फिल्मों से हुआ प्रभावित
उसने बताया कि वह बहुत सारी बॉलीवुड फिल्मो से प्रभावित हुआ और उत्तम नगर का एक जाना-माना अपराधी बनना चाहता था और घूमते समय अपने पास हथियार रखा करता था.