नई दिल्ली : दिल्ली कांग्रेस पार्टी प्रदेश में नई जान फूंकने के लिए 22 अक्टूबर से प्रतिज्ञा रैली की शुरुआत करने जा रही है. वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर से शुरू होने वाली इस रैली के सफल आयोजन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी, कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों के साथ भी मीटिंग कर रणनीति तैयार कर रही है.
कांग्रेस पार्टी की 22 अक्टूबर को वेस्ट दिल्ली में होने वाली प्रतिज्ञा रैली की तैयारी में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता दिन-रात एक किए हुए हैं. इस रैली को सफल बनाने के लिए चार बार के विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा वेस्ट दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ लगातार मीटिंग कर रहे हैं. सुबह - शाम लोगों के बीच जाकर रैली में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने की अपील कर रहे है. दरअसल चुनाव से पहले कांग्रेस दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में इस तरह की रैली कर बीजेपी और आप को घेरने की कोशिश कर रही है.
ऐसे ही एक मीटिंग सुभाष नगर इलाके में आयोजित की गई जिसमें मुकेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर हाल मे हमें एकजुट होकर संसद का चुनाव लड़ना है और सातों सीटों पर बीजेपी को शिकस्त देनी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की 22 अक्टूबर से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस दिल्ली की सभी सात सांसद इलाके में प्रतिज्ञा रैली के आयोजन की शुरुआत करेगी और बीजेपी सांसद और आप विधायक के इलाके में जाकर उनके द्वारा किए गए कामों का हिसाब मांगेगी और उनके द्वारा किए गए कामों की पोल पट्टी खुलेगी . उन्होंने विश्वास जाते के कांग्रेस की यह मेहनत दिल्ली की 7 सीटों पर अपना रंग दिखाएगी और कांग्रेस के लिए एक नई सुबह लेकर आएगी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के विकासपुरी में तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, डॉगी की दर्दनाक मौत
ये भी पढ़ें :दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों की तबादले की अर्जी को ठुकराया, मुख्य सचिव को पत्र लिखकर दी जानकारी