नई दिल्ली: मायापुरी फेस 1 इंडस्ट्रियल इलाके की सड़कों का हाल देखिये. चारों ओर बस कीचड़ ही कीचड़ है, जिससे होकर गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं है. कई जगह तो किसी कारण खुदाई की गई थी, वहां की हालत तो और भी खराब है. गीली मिट्टी होने के बाद वहां चलना संभव ही नहीं. सड़कों पर जगह-जगह पर पानी जमा होने से फिसलन हो गई है. यहां पैदल चलने वालों को काफी परेशानी होती है.
ये भी पढ़ें:-हौज खास: VVIP इलाके के पार्क में बर्ड फ्लू के बचाव के खास इंतजाम
फोर व्हीलर तो जैसे-तैसे निकल जाते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी पैदल और टू-व्हीलर वालों को हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है ये समस्या तो लंबे समय से चली आया रही, लेकिन कोई ध्यान नहीं देता जिसके कारण इस सड़क की ये दशा हो गई है.
पानी की निकासी नहीं
दरअसल, यहां की सबसे बड़ी समस्या हैं पानी निकासी ना होना है. इसके कारण जरा सी बारिश होने पर कीचड़ जमा हो जाता है. जिसके कारण फिसलन होने के अलावा सड़क भी टूट गई है. वहीं खुदाई के बाद मिट्टी यूं ही छोड़ देने से लोगों को दिक्कत हो रही है, लेकिन संबंधित एजेंसी इस ओर ध्यान नहीं दे रही.