नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति गंभीर हाेती जा रही है. वहीं दिल्ली सरकार के आदेश के बाद पश्चिमी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भविष्य की तैयारियों में जुट गया है. पश्चिमी दिल्ली प्रशासन ने जिले के कुछ एक्टिवेट हॉल होटल व धर्मशालाओं को चिन्हित किया है. इस दौरान जहां भविष्य में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की जाएगी. आइसोलेशन व्यवस्था के लिए पश्चिम जिला में 13 जगहों के चिन्हित किया है.
लोगों ने सरकार के फैसले का किया विरोध
पता चला की कुछ लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने विरोध किया. लोगों का कहना था कि आइसोलेशन वार्ड बनने से वह भी संक्रमन का शिकार हो सकते हैं. जिसके बाद प्रशासन ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस समय मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. पश्चिमी जिला प्रशासन 16 लोकेशन को निजी अस्पताल के साथ जोड़ने का मन बनाया है. यानी इन 16 लोकेशन पर निजी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी मरीजों का इलाज करेंगे.
बढ़ते मरीज को लेकर सरकार का प्लान
ज्ञात रहे कि दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आने वाले दिनों में ज्यादा बेड की जरूरत हुए दिल्ली सरकार ने प्लान बनाया है. दिल्ली सरकार ने बैंक्वेट हॉल, कम्युनिटी हॉल, धर्मशालाओं और स्टेडियम में करीब 27 हजार बेड बनाने की तैयारी की है. जिला प्रशासन ने बैंक्टविट हॉल की लिस्ट सरकार को भेज दी है.
निजी अस्पतालों को भी दिया था आदेश
दिल्ली सरकार ने सभी कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों को भी ऑक्सीजन बेड बनाने का आदेश दिया था. दिल्ली में संक्रमितों की संख्या में हुई वृद्धि के बाद आईसीयू बेड और ऑक्सीजन बेड की बढ़ी मांग को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ये आदेश जारी किया था.
दिल्ली में भयावह रूप ले चुका है कोरोना
शुक्रवार को यहां नए केसेस की संख्या पुराने सारे रेकॉर्ड्स तोड़ दिए. इसी के साथ, दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 36,824 हो चुकी है. पिछले 15 दिन के आंकड़े देखें तो दिल्ली और चेन्नई में मुंबई से दोगुनी रफ्तार से कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं, दिल्ली में अहमदाबाद से तीन गुना तेजी से मरीज बढ़े हैं.