नई दिल्ली: 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के मुख्य आरोपी दीप सिंह सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार कर लिया है.
बिहार के पूर्णिया भागने की फिराक में था आरोपी
डीसीपी संजीव यादव के अनुसार, दीप सिद्धू का सोशल मीडिया अकाउंट जो पोस्ट डाली गई थी, वह भी यूएस से ही अपलोड हुई थी. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार, दीप सिंह सिद्धू फरार होने की फिराक में था, लेकिन इसके फरार होने से पहले ही से दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़ लिया, जानकारी के मुताबिक दीप सिंह सिद्धू करनाल से फरार होकर बिहार के पूर्णिया जाना चाहता था, ताकि पुलिस से बचा रहे और मौका मिलते ही देश से बाहर जा सके.
4 बजे तीस हजारी कोर्ट में किया जाएगा पेश
दीप सिंह सिद्धू पर 26 जनवरी के दौरान किसानों को उकसाने और भड़काऊ पोस्ट अपलोड करने का आरोप है. इस आरोप के लिए दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दीप सिंह सिद्धू के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था, जिसमें वह वांटेड था. फिलहाल दीप सिंह सिद्धू से जनकपुरी स्थित क्राइम ब्रांच के ऑफिस में पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद पुलिस द्वारा इसे 4 बजे तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा.