नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रही है साथ ही अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है. वेस्ट जिला पुलिस द्वारा 7 दिनों में चलाए गए ऐसे अभियान के दौरान 8 अपराधी अरेस्ट किए गए है. उनकी गिरफ्तारी से दर्जन भर मोबाइल और स्कूटी, बाइक बरामद की गई है. साथ ही 35 से अधिक मामले को पुलिस ने सुलझाने दा दावा किया है.
26 जनवरी के सुरक्षा के मद्देनजर वेस्ट जिला पुलिस दिन और रात अलग-अलग थाना इलाके में ड्यूटी कर रही है और इसी का नतीजा है कि पिछले 7 दिनों में आठ शातिर अपराधियों को अरेस्ट किया है. जिसमें से कुछ बेहद ही शातिर और खतरनाक है जबकि कुछ अपराधियों पर तो 20 से अधिक मामले दर्ज है.
पिछले दो दिनों में ही जिन दो अपराधियों को स्पेशल स्टाफ की टीम और मादीपुर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है उन पर लगभग 44 मामले दर्ज है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार ताजा घटनाक्रम में जहां स्पेशल स्टाफ की टीम ने राहुल उर्फ मोनू नाम के एक ऐसे अपराधी को पकड़ा है, जिस पर रोबरी, चोरी और आर्म्स एक्ट के 24 मामले दर्ज है. जबकि मादीपुर चौकी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधी जिसका नाम दिलीप उर्फ चंदू है. उस पर 20 अलग-अलग तरह के आपराधिक मामले दर्ज है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने शातिर बदमाश को दबोचा, 20 से ज्यादा आपराधिक मामलों में रहा है शामिल
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जहां शातिर रॉबर, झपटमार, ऑटोलिफ्टार जैसे अपराधी शामिल है वहीं दूसरी तरफ शराब तस्कर और लोगों को ठगने वाले आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए इन अपराधियों के पास से लगभग दर्जन भर स्कूटी और बाइक के साथ-साथ दर्जन भर मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. साथ ही इन अपराधियों के कब्जे से दो देशी पिस्तौल जिंदा कारतूस और दो चाकू भी बरामद किया गया. जिसका डर दिखाकर यह लोगों के साथ आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे.
डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार इन आठ अपराधियों की गिरफ्तारी से बेस्ट जिले के अलग-अलग थाना इलाके और दिल्ली के दूसरे थाना इलाके के लगभग 35 से अधिक अपराधिक मामले सुलझाए जा सके, जिसे बड़ी सफलता माना जा रहा है .उनके अनुसार सुरक्षा को देखते हुए इस तरह का अभियान अलग-अलग थाना इलाकों में लगातार जारी रहेगा जिससे समाज में शांति व्यवस्था कायम रहे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या, पुलिस ने नाबालिक सहित दो को पकड़ा