नई दिल्ली: बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने शराब तस्करी करने वाले एक तस्कर को अवैध शराब के 6 कार्टून के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ पुलिस टीम ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.
विधानसभा चुनाव के लिए पुलिस की चेकिंग
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस टीम बॉर्डर पर पिकेट लगाकर बाहर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. और उसी दौरान बाबा हरिदास नगर एसएचओ जगतार सिंह की देखरेख में एसआई रमेश की टीम ने सुरखपुर के एमसीडी टोल पर एक गाड़ी को रोक कर उसकी चेकिंग की.
बरामद की 139 बोतल
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने उस गाड़ी से अवैध शराब के 6 कार्टून्स से 139 बोतल जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
हरियाणा से नजफगढ़ में करने जा रहा था डिलीवर
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम अमित कुमार है. वे नंगली विहार का निवासी है. ये शराब हरियाणा से नजफगढ़ में एक आदमी को डिलीवर करने जा रहा था.