नई दिल्ली: एक बार फिर कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में आग लग गई. आग मंगलवार तड़के 3 बजे के करीब लगी. जिससे लाखों का फर्नीचर जलकर खाक हो गया. हालांकि मौके पर छह फायर टेंडर ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.
कोई हताहत नहीं
मंगलवार तड़के 3 बजे के करीब कीर्ति नगर के फर्नीचर मार्केट की एक फैक्ट्री में आग लग गई और देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी. इसकी जानकारी फौरन फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई. इस जानकारी के बाद कीर्ति नगर फायर स्टेशन से ही 6 फायर टेंडर मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड के जल्द आने की वजह से आग को फैलने से रोक लिया गया. इस घटना में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन लाखों का फर्नीचर जलकर खाक हो गया.
दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में लगी आग, मरीजों को बाहर निकाला गया
शार्ट सर्किट वजह
फिलहाल आग लगने के पुख्ता कारणों का पता नहीं लग पाया है लेकिन मिली जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. इन दिनों राजधानी में भीषण गर्मी पड़ रही है और इस दौरान आग लगने की घटनाओं में भी तेजी आ गई है. फिलहाल स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है.