नई दिल्ली: राजधानी में एक तरफ प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता चला जा रहा है, लेकिन दूसरी तरफ अलग-अलग राजनीतिक दल से जुड़े जनप्रतिनिधियों को इस बात की कोई फिक्र होती नहीं दिखती. तभी तो वह कोर्ट की गाइडलाइंस की पटाखे जलाकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के नेता द्वारा दिवाली पर पटाखे फोड़े जाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब नवादा वार्ड से बीजेपी पार्षद कृष्ण गहलोत द्वारा पटाखे जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये पटाखे बीजेपी सांसद के जन्मदिन के जश्न के मौके पर फोड़े गए.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में सोमवार को 178 लोगों का हुआ चालान
यह पटाखे वेस्ट दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के जन्मदिन के जश्न में जलाए जा रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि इस दौरान खुद सांसद महोदय भी वीडियो में दिख रहे हैं. नवादा वार्ड से बीजेपी पार्षद कृष्ण गहलोत ने अपने फेसबुक अकाउंट से 7 नवंबर को लाइव किया था. वेस्ट दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा का जश्न मनाते दिख रहे हैं.
इस दौरान सांसद प्रवेश वर्मा का लोग फूल मालाओं से स्वागत कर रहे हैं और कुछ ही सेकंड के बाद इस जश्न में कृष्ण गहलोत खड़े हैं और उनके साथी पटाखे जलाकर और शोभा बढ़ाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. थोड़ी देर में जब पटाखे जलते हैं तो चारों और धुआं धुआं सा नजर आने लगता है यह हालात इन नेताओं का तब है जब दिल्ली में दिवाली के बाद से प्रदूषण चरम स्तर पर है.
ये भी पढ़ें- DU में जारी हुई पांचवी कटऑफ, एडमिशन के लिए इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
दिल्ली में पटाखों पर काफी दिनों से पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है. उसके बाद भी नेताओं द्वारा इस तरह पटाखे जलाना कोर्ट के आदेश की अवहेलना है.
इससे ठीक पहले विकासपुरी विधानसभा इलाके के आप नेता द्वारा दीवाली पर जमकर पटाखे फोड़े जाने का वीडियो वायरल हुआ था. हालांकि दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर पटाखे जलाने का आरोप लगा रही हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप