नई दिल्ली: IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर कस्टम विभाग ने इस्तांबुल से दिल्ली आ रही विदेशी महिला को करीब साढ़े 24 लाख के सोने के साथ गिरफ्तार कर लिया है. कस्टम के डिप्टी कमिश्नर कलरव मिश्रा ने बताया कि एक महिला जो 44 साल की है, तजाकिस्तान की रहने वाली है.
वो इस्तांबुल से दिल्ली आ रही थी. डिप्टी कमिश्नर के अनुसार उन्हें इस महिला के बारे सूचना मिली थी. जिसके बाद कस्टम ने उसे रोका और इसकी तलाशी ली गई. जिसमें से एक ट्रांसपेरेंट पैकेट में सोने की कई ज्वेलरी बरामद हुई. जिनका वज़न 650 ग्राम था और कीमत 24 लाख 49 हज़ार 980 रुपये है.
कस्टम ने कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत बरामद हुए सोने को जब्त कर लिया है और सेक्शन 104 के तहत यात्री को गिरफ्तार कर लिया है.