ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्षदों ने मनाया विश्वासघात दिवस, निशाने पर रही AAP सरकार - विश्वासघात दिवस

दिल्ली के तिमारपुर में कांग्रेसी निगम पार्षदों ने विश्वासघात दिवस मनाया. जहां कांग्रेसी पार्षदों ने केजरीवाल सरकार पर जमकर आरोप लगाया.

Congress celebrated Betrayal Day
कांग्रेस पार्षदों ने मनाया विश्वासघात दिवस
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 7:49 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के तिमारपुर में कांग्रेसी निगम पार्षद द्वारा विश्वासघात दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के दावों की जनता के सामने पोल खोली गई. कांग्रेस की निगम पार्षद अमरलता सांगवान ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को मूर्ख बनाकर 5 साल दिल्ली पर राज किया है और इस बार भी चुनाव के मौसम में वह जनता को दोबारा मूर्ख बनाएंगे.

कांग्रेस पार्षदों ने मनाया विश्वासघात दिवस

'कांग्रेस ने दिए लोगों को मकान'
केजरीवाल के पास दिल्ली में अपनी जमीन है ही नहीं. वह दिल्ली के झुग्गी वालों को कहां से मकान देंगे. दिल्ली में मकान देने का काम तो कांग्रेस सरकार ने किया है और आज वह लोग कांग्रेस सरकार द्वारा दिए गए मकानों में रह रहे हैं.

'पक्का मकान देने का किया जनता से वादा'
"कैसा है तेरा फरमान जहां झुग्गी वहां मकान" इस नारे के साथ केजरीवाल सरकार की कांग्रेस पार्टी लोगो के सामने पोल खोल रही है. जहां पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम किया गया वहां पर लोग हजारों लोग झुग्गियों में रहते हैं. वहां पर रहने वाले हजारों लोगों को केजरीवाल सरकार ने मूर्ख बनाकर वोट हासिल किया था.

'झांसे में ना आने की अपील'
कांग्रेस की तिमारपुर वार्ड से निगम पार्षद ने लोगों से अपील की है कि जिस तरह आप लोग 5 साल पहले केजरीवाल के झांसे में थे इस बार उनके झांसे में ना आए. दिल्ली में कांग्रेस की स्थिति मजबूत करें तो कांग्रेसियों ने एक बार फिर से पक्का मकान बना कर देगी.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के तिमारपुर में कांग्रेसी निगम पार्षद द्वारा विश्वासघात दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के दावों की जनता के सामने पोल खोली गई. कांग्रेस की निगम पार्षद अमरलता सांगवान ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को मूर्ख बनाकर 5 साल दिल्ली पर राज किया है और इस बार भी चुनाव के मौसम में वह जनता को दोबारा मूर्ख बनाएंगे.

कांग्रेस पार्षदों ने मनाया विश्वासघात दिवस

'कांग्रेस ने दिए लोगों को मकान'
केजरीवाल के पास दिल्ली में अपनी जमीन है ही नहीं. वह दिल्ली के झुग्गी वालों को कहां से मकान देंगे. दिल्ली में मकान देने का काम तो कांग्रेस सरकार ने किया है और आज वह लोग कांग्रेस सरकार द्वारा दिए गए मकानों में रह रहे हैं.

'पक्का मकान देने का किया जनता से वादा'
"कैसा है तेरा फरमान जहां झुग्गी वहां मकान" इस नारे के साथ केजरीवाल सरकार की कांग्रेस पार्टी लोगो के सामने पोल खोल रही है. जहां पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम किया गया वहां पर लोग हजारों लोग झुग्गियों में रहते हैं. वहां पर रहने वाले हजारों लोगों को केजरीवाल सरकार ने मूर्ख बनाकर वोट हासिल किया था.

'झांसे में ना आने की अपील'
कांग्रेस की तिमारपुर वार्ड से निगम पार्षद ने लोगों से अपील की है कि जिस तरह आप लोग 5 साल पहले केजरीवाल के झांसे में थे इस बार उनके झांसे में ना आए. दिल्ली में कांग्रेस की स्थिति मजबूत करें तो कांग्रेसियों ने एक बार फिर से पक्का मकान बना कर देगी.

Intro:नॉर्थ वेस्ट दिल्ली,

लोकेशन - तिमारपुर विधानसभा ।

बाईट - कांग्रेस निगम पार्षद अमर लता सांगवान, झुग्गी महिला प्रधान व समाज सेवक कप्तान सिंह ।

स्टोरी - दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के महज कुछ ही दिनों का समय बचा है । जिसको लेकर दिल्ली की सभी पार्टियां अपनी चुनावी जमीन मजबूत करने के लिए मैदान में उतर गई है । दिल्ली तिमारपुर विधानसभा के तिमारपुर वार्ड से कांग्रेस निगम पार्षद ने तिमारपुर की झुग्गियों में मनाया लोगों के साथ विश्वासघात दिवस ।

Body:दिल्ली सरकार के पास अपनी जमीन नही है...
जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता अपने-अपने इलाकों में होने वाले कार्यक्रमों के द्वारा जनता को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं । आज तिमारपुर वार्ड में कांग्रेसी निगम पार्षद द्वारा विश्वासघात दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के दावों की जनता के सामने पोल खोली गई । कांग्रेस की निगम पार्षद अमरलता सांगवान ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को मूर्ख बनाकर 5 साल दिल्ली पर राज किया है और इस बार भी चुनाव के मौसम में वह जनता को दोबारा मूर्ख बनाएंगे ।
जनता इस बार उनके झांसे में ना आए इन कार्यक्रमों के माध्यम से कांग्रेस दिल्ली में मृत पड़ी पार्टी में जान फूंकने की कोशिश कर रही है ।

कांग्रेस ने दिए लोगों को मकान...
केजरीवाल के पास दिल्ली में अपनी जमीन है ही नहीं । वह दिल्ली के झुग्गी वालों को कहां से मकान देंगे । दिल्ली में मकान देने का काम तो कांग्रेस सरकार ने किया है और आज वह लोग कांग्रेस सरकार द्वारा दिए गए मकानों में रह रहे हैं ।

पक्का मकान देने का किया जनता से वादा...
"कैसा है तेरा फरमान जहां झुग्गी वहां मकान" इस नारे के साथ केजरीवाल सरकार की कांग्रेस पार्टी लोगो के सामने पोल खोल रही है। जहां पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम किया गया वहां पर लोग हजारों लोग झुग्गियों में रहते हैं । वहां पर रहने वाले हजारों लोगों को केजरीवाल सरकार ने मूर्ख बनाकर वोट हासिल की थी ।

कांग्रेस ने की जनता से झांसे में आने की अपील...
कांग्रेस की तिमारपुर वार्ड से निगम पार्षद ने लोगों से अपील की है कि जिस तरह आप लोग 5 साल पहले केजरीवाल के झांसे में थे इस बार उनके झांसे में ना आए । दिल्ली में कांग्रेस की स्थिति मजबूत करें तो कांग्रेसियों ने एक बार फिर से पक्का मकान बना कर देगी ।

Conclusion:केजरीवाल के आंधी में उड़ी कांग्रेस...
कांग्रेस का जनता से किया गया यह वादा चुनावी है या वास्तविकता । यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि दिल्ली में कांग्रेस की आधार कितना मजबूत होता है । जैसे पिछली बार हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस केजरीवाल की आंधी में उड़ गई थी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.