नई दिल्ली: राजधानी में शनिवार सुबह हुई बारिश की वजह से दिन भर लोग ठिठुरते रहे. वहीं धूप नहीं निकलने के कारण कई इलाकों में सर्दी अधिक महसूस की गई. वहीं मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में कड़ाके की ठंड से आंशिक रूप से राहत मिलने की उम्मीद जताई है.
वहीं ठंड बढ़ने के कारण दिल्ली के जखीरा और जंतर-मंतर पर लोग अलाव जलाकर हाथ-पैर सेंकते नजर आए. सर्दी की वजह से मजदूरों व राहगीरों की मुसीबत बढ़ गई है. बता दें कि दिल्ली में इस बार की ठंड ने लोगों को शिमला और मनाली जैसी ठंड का अहसास करा दिया है.
यह भी पढ़ेंः-ठंड के बीच बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, दफ्तर जाते वक्त ठिठुरते दिखे लोग
कई इलाकों में हुई हल्की बारिश
सुबह की बारिश के बाद शाम में भी ठंड कम नहीं हुई है. जिसके कारण लोग लोहे के बर्तन में आग जलाकर उसके सामने बैठे हुए नजर आए और लोग ठंड से बचने की तमाम कोशिश करते नजर आए. अब देखना यह होगा कि दिल्ली की यह ठंड आखिर कब कम होती है और कब लोगों को इससे थोड़ी राहत मिलती है.