ETV Bharat / state

भगवान श्रीराम पर विवादित बयान, नेपाली PM का BJP कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अयोध्या और भगवान श्रीराम को लेकर बयान दिया था. अब नेपाल के पीएम के ख़िलाफ़ भारत में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. आज दिल्ली के मुंडका के स्वर्ण पार्क इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केपी शर्मा ओली का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

BJP youth leaders burnt effigy of nepal pm against statement on ram and ayodhya
नेपाल के PM का पुतला फूंका
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 12:19 PM IST

नई दिल्ली: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के जरिए रामजन्मभूमि को अयोध्या के बजाय नेपाल बताने वाले बयान पर संतों के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपना गुस्सा दिखाया. दिल्ली के मुंडका के स्वर्ण पार्क इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिलकर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
नेपाली के प्रधानमंत्री के दिए गए बयान के बाद पूरे देश में इसके खिलाफ प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. वहीं अब दिल्ली बीजेपी के युवा नेता अरुण दलाल ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है और केपी शर्मा ओली का पुतला फूंका और कहा कि प्रधानमंत्री के बयान से हिंदुओं को चोट पहुंची हैं.

बीजेपी का विरोध-प्रदर्शन

मुंडका इलाके से भाजपा के युवा नेता अरुण दलाल ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा दिए गए भगवान राम और अयोध्या वाले बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ओली के इस पूरे बयान से पूरे विश्व में हिंदुओं को चोट पहुंची है. बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री ने अयोध्या और भगवान राम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भगवान राम ने नेपाल में जन्म लिया था और अयोध्या नेपाल में है.

केपी शर्मा ओली के दिए गए बयान के बाद से पूरे देश में इसके खिलाफ प्रतिक्रियाएं हो रही है. जगह-जगह नेपाल के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका जा रहा है. वहीं भाजपा के युवा नेता अरुण दलाल ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच में संबंध बहुत अच्छे हैं.

भारत नेपाल को अपने भाई की तरह मानता है. अरुण दलाल ने बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री के इस बयान से शायद भारत और नेपाल के बीच में दरार भी पैदा हो सकती है और इसका खामियाजा नेपाल को भुगतना पड़ सकता है

नई दिल्ली: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के जरिए रामजन्मभूमि को अयोध्या के बजाय नेपाल बताने वाले बयान पर संतों के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपना गुस्सा दिखाया. दिल्ली के मुंडका के स्वर्ण पार्क इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिलकर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
नेपाली के प्रधानमंत्री के दिए गए बयान के बाद पूरे देश में इसके खिलाफ प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. वहीं अब दिल्ली बीजेपी के युवा नेता अरुण दलाल ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है और केपी शर्मा ओली का पुतला फूंका और कहा कि प्रधानमंत्री के बयान से हिंदुओं को चोट पहुंची हैं.

बीजेपी का विरोध-प्रदर्शन

मुंडका इलाके से भाजपा के युवा नेता अरुण दलाल ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा दिए गए भगवान राम और अयोध्या वाले बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ओली के इस पूरे बयान से पूरे विश्व में हिंदुओं को चोट पहुंची है. बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री ने अयोध्या और भगवान राम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भगवान राम ने नेपाल में जन्म लिया था और अयोध्या नेपाल में है.

केपी शर्मा ओली के दिए गए बयान के बाद से पूरे देश में इसके खिलाफ प्रतिक्रियाएं हो रही है. जगह-जगह नेपाल के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका जा रहा है. वहीं भाजपा के युवा नेता अरुण दलाल ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच में संबंध बहुत अच्छे हैं.

भारत नेपाल को अपने भाई की तरह मानता है. अरुण दलाल ने बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री के इस बयान से शायद भारत और नेपाल के बीच में दरार भी पैदा हो सकती है और इसका खामियाजा नेपाल को भुगतना पड़ सकता है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.