ETV Bharat / state

मंदिर-गुरुद्वारे के पुजारी और ग्रंथि को तनख्वाह देने की मांग, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने की मांग - BJP MP Pravesh Verma demanded salary of priest

पश्चिमी दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (West Delhi BJP MP Parvesh Verma) ने केजरीवाल सरकार से राजधानी के मंदिर और गुरुद्वारों के पुजारी और ग्रंथि को तनख्वाह देने की मांग की है. उन्होंने मंदिर और गुरुद्वारों के आगे लगे पोस्टरों को लेकर ट्वीट किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 5:09 PM IST

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (West Delhi BJP MP Parvesh Verma) ने अब मंदिर और गुरुद्वारों के पुजारी और ग्रंथि को तनख्वाह देने की मांग केजरीवाल सरकार की है. उन्होंने मंदिर और गुरुद्वारे पर लगे पोस्टर के साथ एक ट्वीट भी किया है, जिसमें सेवादारों को तनख्वाह दिए जाने की मांग दिल्ली सरकार से की गई है और यह भी लिखा है कि जब तक मांगें मानी नहीं जाएंगी, तब तक मंदिर में या गुरुद्वारे में प्रवेश नहीं मिलेगा.

प्रवेश वर्मा ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि मंदिर और गुरुद्वारों ने तुष्टीकरण को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. बीजेपी एमसीडी चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी के खिलाफ मिलने वाले किसी भी मुद्दे को हल्के में नहीं ले रही है. एक तरफ जहां सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से एक के बाद एक आ रहा वीडियो एमसीडी चुनाव में बीजेपी के लिए नई जान फूंक रहा है. वहीं, दूसरी तरफ अब मंदिर और गुरुद्वारे की सेवा करने वालों की तनख्वाह को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ-साथ इलाके के दूसरे नेता भी मुद्दा बनाने में जुटे हुए हैं.

पुजारी और ग्रंथि को तनख्वाह देने की मांग
पुजारी और ग्रंथि को तनख्वाह देने की मांग

ये भी पढ़ेंः मीनाक्षी लेखी का AAP पर हमला, कहा- इनके पाप धोते-धोते यमुना हो गई मैली

हालांकि, ट्वीट किए किए गए पोस्टर में ना ही किसी नेता, पार्टी, संस्था और ना ही मंदिर या गुरुद्वारा प्रबंधन का जिक्र है. लेकिन कई जगहों पर लगाए गए इस तरह के पोस्टर से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है और अब देखना यह होगा कि आम आदमी पार्टी की इस पर क्या प्रतिक्रिया होती है.

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (West Delhi BJP MP Parvesh Verma) ने अब मंदिर और गुरुद्वारों के पुजारी और ग्रंथि को तनख्वाह देने की मांग केजरीवाल सरकार की है. उन्होंने मंदिर और गुरुद्वारे पर लगे पोस्टर के साथ एक ट्वीट भी किया है, जिसमें सेवादारों को तनख्वाह दिए जाने की मांग दिल्ली सरकार से की गई है और यह भी लिखा है कि जब तक मांगें मानी नहीं जाएंगी, तब तक मंदिर में या गुरुद्वारे में प्रवेश नहीं मिलेगा.

प्रवेश वर्मा ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि मंदिर और गुरुद्वारों ने तुष्टीकरण को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. बीजेपी एमसीडी चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी के खिलाफ मिलने वाले किसी भी मुद्दे को हल्के में नहीं ले रही है. एक तरफ जहां सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से एक के बाद एक आ रहा वीडियो एमसीडी चुनाव में बीजेपी के लिए नई जान फूंक रहा है. वहीं, दूसरी तरफ अब मंदिर और गुरुद्वारे की सेवा करने वालों की तनख्वाह को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ-साथ इलाके के दूसरे नेता भी मुद्दा बनाने में जुटे हुए हैं.

पुजारी और ग्रंथि को तनख्वाह देने की मांग
पुजारी और ग्रंथि को तनख्वाह देने की मांग

ये भी पढ़ेंः मीनाक्षी लेखी का AAP पर हमला, कहा- इनके पाप धोते-धोते यमुना हो गई मैली

हालांकि, ट्वीट किए किए गए पोस्टर में ना ही किसी नेता, पार्टी, संस्था और ना ही मंदिर या गुरुद्वारा प्रबंधन का जिक्र है. लेकिन कई जगहों पर लगाए गए इस तरह के पोस्टर से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है और अब देखना यह होगा कि आम आदमी पार्टी की इस पर क्या प्रतिक्रिया होती है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.