नई दिल्ली: नजफगढ़ के एमसीडी स्कूल में चल रहे आइसोलेशन सेंटर में आसरा वृद्धाश्रम टीम ने कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे मेडिकल स्टाफ को एंटी कोरोना किट और खाने-पीने की सामग्री भेंट की.
इस अवसर पर आसरा वृद्धाश्रम टीम के साथ भाजपा नेता सूरज गहलोत भी उपस्थित रहे. उन्होंने आसरा वृद्धाश्रम की पूरी टीम की तारीफ करते हुए बताया कि नजफगढ़ की तमाम आरडब्ल्यूए की टीमें और बहुत से सामाजिक लोग इस कोरोना काल में लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आसरा वृद्धाश्रम के चेयरमैन पवन कुमार चौधरी अपनी टीम के साथ आइसोलेशन सेंटर में मेडिकल स्टाफ को एंटी कोरोना किट तो भेंट कर ही रहे हैं. साथ ही कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर और खाने पीने के लिए उनको सूखा राशन भी मुहैया करवा रहे हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए पवन कुमार चौधरी ने बताया कि उन्होंने इस आइसोलेशन सेंटर में 5 पीपी किट, 500 मास्क, फेस शील्ड, 30 सैनिटाइजर और 30 ग्लूकोज की बोतल मेडिकल स्टाफ को दी हैं.
ये भी पढ़ें:-द्वारका: पुलिसकर्मियों को एंटी कोरोना और इम्यूनिटी बूस्टर पैक वितरण, डीसीपी रहे मौजूद
उन्होंने बताया कि हमने अपनी टीम के साथ यहां पर आइसोलेट हुए मरीजों से उनका हालचाल पूछा और साथ ही उन्हें यह आश्वासन दिया है कि इलाज के दौरान उन्हें किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी. इस दौरान आसरा वृद्धाश्रम टीम के साथ जसवंत रोहिला, विनायक रोहिला, मनीष मिश्रा ओर बहुत से समाज सेवी भी साथ रहे.