ETV Bharat / state

वीडियो कॉल से एडिशनल DCP ने जाना बुजुर्गों का हाल, दिया मदद देने का आश्वासन - दिल्ली अनलॉक-2

कोरोना जैसे मुश्किल दौर में दिल्ली पुलिस लोगों के लिए इंसानियत की मिसाल पेश कर रही है. सोमवार को पश्चिम जिले के एडिशनल डीसीपी सुबोध कुमार गोस्वामी ने सीनियर सिटीजन से वीडियो कॉलिंग के जरिए उनका हाल-चाल जाना. उन्होंने इस दौरान उनको हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.

additional dcp subodh kumar goswami talk to senior citizens
एडिशनल डीसीपी ने वीडियो कॉल से जाना बुजुर्गों का हाल
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 10:08 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन से लेकर अनलॉक फेस-2 तक दिल्ली पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिल रहा है. एक ऐसा ही मानवीय चेहरा पश्चिम जिले के एडिशनल डीसीपी सुबोध कुमार गोस्वामी का सामने आया. उन्होंने जिले के सीनियर सिटीजन से वीडियो कॉलिंग के द्वारा उनका हाल चाल जाना और जरूरत के हिसाब से सब्जी से लेकर दवाई तक उन तक पहुंचवाई.

एडिशनल डीसीपी ने वीडियो कॉल से जाना बुजुर्गों का हाल

जरूरी कदम उठाने का भरोसा

एडिशनल डीसीपी सुबोध कुमार गोस्वामी ने सिर्फ हाल चाल ही नहीं बल्कि जिस किसी ने कोई समस्या बताई, उसका समाधान करने के लिए जरूरी कदम उठाने का भरोसा भी दिया. और अपने मातहतों को जरूरी निर्देश भी दिए.

एडिशनल डीसीपी ने की स्वस्थ रहने की कामना

एडिशनल डीसीपी ने सीनियर सिटीजन से उनके स्वस्थ रहने की कामना की. कोरोना को लेकर जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी, और पुलिस से किसी भी तरह की मदद के लिए हर समय तैयार रहने का आश्वासन भी दिया. सुबोध कुमार गोस्वामी ने सभी थाना के बीट कांस्टेबल्स को उनकी बीट के सीनियर सिटीजन से लगातार संपर्क में रहने और बात कराने के लिए भी कहा.

हर थाना से एक बुजुर्ग बात की

इसके लिए उन्होंने हर थाना क्षेत्र से एक-एक वरिष्ठ नागरिकों से मोबाइल पर बात की. उनका हाल जाना और उन्हें अपना नंबर देकर यह आश्वासन किया कि अगर किसी भी प्रकार की समस्या हमसे संबंधित हो या नहीं भी हो वह कॉल कर सकते हैं. एडिशनल डीसीपी ने कहा कि उनकी मदद के लिए वे अपने स्टाफ के साथ सदैव तत्पर रहेंगे. साथ ही सभी वरिष्ठ नागरिकों को योग करने, प्राणायाम के माध्यम से डीप ब्रीथिंग, गहरी लंबी सांस लेने और गरम पानी पीने की सलाह भी दी गई.

कोराना वायरस के बीच पुलिस की टीम लगातार कई पहलुओं पर काम कर रही है. आतंकवादियों को लेकर हाई अलर्ट होने के बाद जहां मोर्चा बनाकर जगह-जगह अलर्ट पर है और रोड से लेकर बॉर्डर पर तैनात है, वहीं दूसरी तरफ बुजुर्गों को लेकर भी संवेदनशील है.

नई दिल्ली: लॉकडाउन से लेकर अनलॉक फेस-2 तक दिल्ली पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिल रहा है. एक ऐसा ही मानवीय चेहरा पश्चिम जिले के एडिशनल डीसीपी सुबोध कुमार गोस्वामी का सामने आया. उन्होंने जिले के सीनियर सिटीजन से वीडियो कॉलिंग के द्वारा उनका हाल चाल जाना और जरूरत के हिसाब से सब्जी से लेकर दवाई तक उन तक पहुंचवाई.

एडिशनल डीसीपी ने वीडियो कॉल से जाना बुजुर्गों का हाल

जरूरी कदम उठाने का भरोसा

एडिशनल डीसीपी सुबोध कुमार गोस्वामी ने सिर्फ हाल चाल ही नहीं बल्कि जिस किसी ने कोई समस्या बताई, उसका समाधान करने के लिए जरूरी कदम उठाने का भरोसा भी दिया. और अपने मातहतों को जरूरी निर्देश भी दिए.

एडिशनल डीसीपी ने की स्वस्थ रहने की कामना

एडिशनल डीसीपी ने सीनियर सिटीजन से उनके स्वस्थ रहने की कामना की. कोरोना को लेकर जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी, और पुलिस से किसी भी तरह की मदद के लिए हर समय तैयार रहने का आश्वासन भी दिया. सुबोध कुमार गोस्वामी ने सभी थाना के बीट कांस्टेबल्स को उनकी बीट के सीनियर सिटीजन से लगातार संपर्क में रहने और बात कराने के लिए भी कहा.

हर थाना से एक बुजुर्ग बात की

इसके लिए उन्होंने हर थाना क्षेत्र से एक-एक वरिष्ठ नागरिकों से मोबाइल पर बात की. उनका हाल जाना और उन्हें अपना नंबर देकर यह आश्वासन किया कि अगर किसी भी प्रकार की समस्या हमसे संबंधित हो या नहीं भी हो वह कॉल कर सकते हैं. एडिशनल डीसीपी ने कहा कि उनकी मदद के लिए वे अपने स्टाफ के साथ सदैव तत्पर रहेंगे. साथ ही सभी वरिष्ठ नागरिकों को योग करने, प्राणायाम के माध्यम से डीप ब्रीथिंग, गहरी लंबी सांस लेने और गरम पानी पीने की सलाह भी दी गई.

कोराना वायरस के बीच पुलिस की टीम लगातार कई पहलुओं पर काम कर रही है. आतंकवादियों को लेकर हाई अलर्ट होने के बाद जहां मोर्चा बनाकर जगह-जगह अलर्ट पर है और रोड से लेकर बॉर्डर पर तैनात है, वहीं दूसरी तरफ बुजुर्गों को लेकर भी संवेदनशील है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.