नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बची हुई 11 सीटों में से 9 सीटों पर प्रत्याशियाें की घोषणा कर दी है. दो सीट गठबंधन सहयोगियों जेडीयू और लोजपा (रामविलास) के लिए छोड़ी है. इनमें जेडीयू ने भी अपने हिस्से में आई बुराड़ी सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए. बताया जा रहा है कि देवली (एससी) सीट पर लोजपा अपना प्रत्याशी उतारेगी. वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में भी लोजपा ने सीमापुरी की एससी सीट गठबंधन में ली थी. जबकि जेडीयू ने बुराड़ी और संगम विहार विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे थे.
भाजपा की चौथी सूची जारी होने के साथ ही उसने कुल 70 विधानसभा सीटों में से अपने हिस्से की सभी 68 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. अभी थोड़ी देर पहले जारी हुई 9 प्रत्याशियों की सूची में ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी प्रत्याशी रहीं शिखा राय को फिर से उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं शाहदरा सीट से पिछले चुनाव में प्रत्याशी रहे संजय गोयल पर फिर से भरोसा जताया है. संजय गोयल मौजूदा समय में भाजपा शाहदरा जिले के जिला अध्यक्ष भी हैं.
#DelhiElections2025 | BJP releases the fourth list of 9 candidates for the upcoming elections. pic.twitter.com/JQgoDtPRUf
— ANI (@ANI) January 16, 2025
इसके अलावा, बवाना सीट से रवींद्र कुमार (इंद्राज) तो गोकुलपुर सीट से प्रवीण कुमार निमेष को मैदान में उतारा है. वहीं, त्रिलोकपुरी सुरक्षित सीट से रविकांत उज्जैन को प्रत्याशी बनाया है. जबकि वजीरपुर सीट से पूनम शर्मा, दिल्ली कैंट से भुवन तंवर, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, बाबरपुर सीट से अनिल वशिष्ठ को टिकट दिया है. बता दें कि इससे पहले भाजपा द्वारा पहली सूची में 29 प्रत्याशियों और दूसरी सूची में भी 29 प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी. इसके बाद तीसरी सूची के नाम पर सिर्फ एक मुस्तफाबाद विधानसभा सीट के प्रत्याशी की घोषणा की गई थी.
जेडीयू ने भी घोषित किया प्रत्याशी: भाजपा की गठबंधन सहयोगी जेडीयू ने भी अपने हिस्से में आई बुराड़ी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए. जदयू के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार बुराड़ी सीट पर प्रत्याशी होंगे. अब सिर्फ एक देवली सीट पर लोजपा द्वारा प्रत्याशी की घोषणा होना बाकी है.
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 5 फरवरी को मतदान होना है, जबकि मतगणना 8 फरवरी को होनी है. विधानसभा चुनाव के लिए अभी भाजपा द्वारा जनता के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है. जबकि आम आदमी पार्टि और कांग्रेस द्वारा लगातार महिलाओं के लिए योजनाएं लागू करने की घोषणा की गई है. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की 70 में से 62 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत की थी. जबकि भाजपा ने 8 सीटें जीती थीं. वहीं, लगातार दूसरी बार कांग्रेस का खाता नहीं खुला था. लेकिन, इस बार के चुनाव में कांग्रेस भी पूरे दम खम से चुनाव लड़ती हुई दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें: