ETV Bharat / state

मेट्रो-डीटीसी में फ्री यात्रा पर लोगों से रायशुमारी कर रही केजरीवाल सरकार - west delhi

आम आदमी पार्टी जगह-जगह जा कर लोगों से फ्री यात्रा की सुविधा देने वाली योजना पर रायशुमारी कर रही है. दिल्ली सरकार का दावा है कि उन्हें इस योजना पर महिलाओं का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है.

फ्री यात्रा के लिए रायशुमारी
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 4:23 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में केजरीवाल सरकार सार्वजनिक परिवहन डीटीसी और मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी फ्री यात्रा की सुविधा देने वाली योजना को लेकर लोगों से रायशुमारी कर रही है. दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता लोगों से बातचीत कर इस मुद्दे पर उनका सुझाव ले रहे हैं.

फ्री यात्रा के लिए रायशुमारी

महिलाओं के सकारात्मक जवाब
तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र के एक पार्क में इसके लिए इलाके की सैकड़ों महिलाओं को बुलाया. जहां आप विधायक जरनैल सिंह ने इलाके में महिलाओं से उनकी राय ली और पूछा कि क्या वे इस योजना से खुश हैं. इस पर महिलाओं का सकारात्मक जवाब था.

7 जून को दिल्ली सचिवालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि इस फ्री स्कीम पर लोगों की राय जानने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में एक हजार जनसभाएं करेगी. इसी के मद्देनजर तिलक नगर में ये रेफरेंडम कराया गया था. तिलक नगर के अलावा दिल्ली के अन्य इलाकों में भी इस तरह की रायशुमारी जारी है.

मुख्यमंत्री ने मांगी लोगों की राय
कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने मालवीय नगर में लोगों से बातचीत के दौरान इस योजना पर उनकी राय मांगी थी. मीडिया से बातचीत में केजरीवाल ने कहा था कि लगभग डेढ़ सौ महिलाओं से उन्होंने बातचीत की है, जिसमें से दो-तीन ने ही इसके प्रति असहमति जाहिर की, बाकी सभी महिलाओं ने इस योजना को अच्छा बताया है.

नई दिल्ली: राजधानी में केजरीवाल सरकार सार्वजनिक परिवहन डीटीसी और मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी फ्री यात्रा की सुविधा देने वाली योजना को लेकर लोगों से रायशुमारी कर रही है. दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता लोगों से बातचीत कर इस मुद्दे पर उनका सुझाव ले रहे हैं.

फ्री यात्रा के लिए रायशुमारी

महिलाओं के सकारात्मक जवाब
तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र के एक पार्क में इसके लिए इलाके की सैकड़ों महिलाओं को बुलाया. जहां आप विधायक जरनैल सिंह ने इलाके में महिलाओं से उनकी राय ली और पूछा कि क्या वे इस योजना से खुश हैं. इस पर महिलाओं का सकारात्मक जवाब था.

7 जून को दिल्ली सचिवालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि इस फ्री स्कीम पर लोगों की राय जानने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में एक हजार जनसभाएं करेगी. इसी के मद्देनजर तिलक नगर में ये रेफरेंडम कराया गया था. तिलक नगर के अलावा दिल्ली के अन्य इलाकों में भी इस तरह की रायशुमारी जारी है.

मुख्यमंत्री ने मांगी लोगों की राय
कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने मालवीय नगर में लोगों से बातचीत के दौरान इस योजना पर उनकी राय मांगी थी. मीडिया से बातचीत में केजरीवाल ने कहा था कि लगभग डेढ़ सौ महिलाओं से उन्होंने बातचीत की है, जिसमें से दो-तीन ने ही इसके प्रति असहमति जाहिर की, बाकी सभी महिलाओं ने इस योजना को अच्छा बताया है.

तिलक नगर में विधायक ने कराया मेट्रो-डीटीसी में महिलाओं की फ्री यात्रा के लिए रेफरेंडम

आम आदमी पार्टी मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा की सुविधा देने वाली योजना को लेकर अब लोगों की राय ले रही है. पूरी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता आम महिलाओं से बातचीत कर इस मुद्दे पर उनका सुझाव ले रहे हैं. इसी क्रम में तिलक नगर के आम आदमी पार्टी विधायक जरनैल सिंह ने अपने इलाके में कुछ महिलाओं से इस बारे में उनकी राय ली.

तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र के एक पार्क में इसके लिए इलाके की सैकड़ों महिलाओं को बुलाया गया था. वहां विधायक ने उनसे पूछा कि क्या वे इस योजना से खुश हैं. इस पर महिलाओं का सकारात्मक जवाब था. यहां उपस्थित सभी महिलाओं ने एक सुर में इस योजना के प्रति अपनी सहमति की आवाज बुलंद की. 

गौरतलब है कि 7 जून को दिल्ली सचिवालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि इस फ्री स्कीम पर लोगों की राय जानने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में एक हजार जनसभाएं करेगी. इसी के मद्देनजर तिलक नगर में यह रेफरेंडम कराया गया था. तिलक नगर के अलावा दिल्ली के अन्य इलाकों में भी इस तरह की रायशुमारी जारी है.

बीते दिन ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मालवीय नगर में लोगों से बातचीत करते हुए इस फ्री स्कीम के लिए भी उनकी राय ली थी. मीडिया से बातचीत में केजरीवाल ने कहा भी था कि लगभग डेढ़ सौ महिलाओं से उन्होंने बातचीत की है, जिसमें से दो-तीन ने ही इसके प्रति असहमति जाहिर की, वहीं बाकी सभी महिलाओं ने इस योजना को अच्छा बताया. 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.