नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका में 19 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात बुधवार शाम की है. युवक घर के पास ही किसी काम से गया था. तब कॉलोनी में रहने वाले कुछ लड़कों से किसी बात पर बहस हुई, उन लड़कों ने गोली चलाई. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. युवक को किन्नर समाज की ही एक किन्नर ने 4 साल की उम्र में गोद लिया था. तब से उसका लालन-पालन कर रही थी.
उसकी मां का कहना है कि उसकी तो जिंदगी बर्बाद हो गई. कोई कुछ भी नहीं समझ पा रहा कि आखिर गोली क्यों मारी गई. मां से लेकर बाकी किन्नर समाज के अन्य लोग जो उसे छोटी उम्र से जानते थे, उसका भी यही कहना है कि वह बहुत ही मिलनसार था. किसी से उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी. कभी किसी से झगड़ा नहीं हुआ था. वह इन दिनों ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रहा था.
घटना के वक्त मौके पर मौजूद एक महिला का कहना है कि आपस में लड़कों की किसी बात पर बहस चल रही थी. युवक भी वहां था. वह बीच में आया था, लेकिन उन लड़कों ने इस महिला और अन्य लोगों के समझाने के बाद भी झगड़ा खत्म नहीं हुआ. अचानक इनमें से एक लड़के ने पिस्तौल निकाली और मृतक पर दो गोली चला दी. किन्नर समाज की नाराजगी पुलिस से भी है. उनका कहना है कि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस की तरफ से कोई नहीं आया. वहीं, हत्या के बाद आरोपियों ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है उससे किन्नर समाज के लोग डरे हुए हैं.
वहीं, द्वारका जिले के डीसीपी हर्षवर्धन ने बताया की मृतक को एक गोली लगी. परिवार ने आरोपी लड़कों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि मृतक और दूसरे पक्ष के बीच होली के समय भी झगड़ा हुआ था. ऐसे में आशंका जताई जा रही कि इस दुश्मनी की वजह से उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है.