नई दिल्ली: राजधानी की सड़कों पर गायों का घूमना कोई नई बात नहीं और कई बार इसकी वजह से कुछ हादसों में बाइक सवार और साइकिल सवार को चोट आई है, तो कई हादसों में गाये भी घायल हुई हैं. बावजूद इसके हैरानी की बात यह है कि किसी भी एजेंसी के पास इन गायों को सड़कों से हटाने की कोई ठोस योजना नहीं हैं. इसके कारण यह परेशानी खत्म होने की वजह लगातार बढ़ती जा रही है.
उत्तम नगर इलाके में मुख्य नजफगढ़ रोड पर दिन भर यह गाय सड़कों पर इधर से उधर घूमती रहती है. जिसकी वजह से कई बार चलते ट्रैफिक के बीच भी यह आती जाती रहती हैं. इस वजह से हादसों की आशंका हमेशा बनी रहती है और कई बार हादसे होते भी हैं. बावजूद इसके एमसीडी हुए दिल्ली सरकार किसी के पास कोई ठोस योजना नहीं है और इस वजह से इन गायों को हटाया नहीं जा रहा है. जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. इसके लिए लोग एजेंसी और सरकार की लापरवाही बता रहे हैं.
गाय पर हो रही राजनीति
राजधानी की सड़कों पर अलग-अलग इलाकों में घूमने वाले इन गायों के कारण कई बार हादसे हुए हैं. बावजूद इसके हैरानी की बात यह है इसको लेकर सिर्फ आरोप प्रत्यारोप की राजनीति होती आ रही है. जहां इन गायों को हटाने के लिए जिम्मेदार एजेंसी एमसीडी दिल्ली सरकार पर फंड नहीं देने का आरोप लगाती है. वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने एमसीडी और बीजेपी पर इन गायों को लेकर घोटाले का आरोप पर लगाए हैं . यहां बड़ा सवाल ये आरोप प्रत्यारोप की राजनीति के बीच आखिर इन गायों को हटाएगा कौन?