नई दिल्ली: रविवार यानी की 21 जून को हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस बार छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए इस बार सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल लोगों ने किया. इसी क्रम में दिल्ली के मटियाला के नंगली डेरी वार्ड से बीजेपी की पूर्व निगम प्रत्याशी प्रियंका वर्मा ने अपने ऑफिस के गार्डन में महिलाओं को योगासन सिखाया और महिलाओं को योगा करने के लिए प्रेरित भी किया.
काफी संख्या में पहुंची महिलाएं
मटियाला विधानसभा के नंगली वार्ड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इस बार महिला योगा सीखने पहुंची. इस दौरान भाजपा की पूर्व निगम प्रत्याशी प्रियंका वर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी. इसके बाद से 2015 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए योग के महत्व पर चर्चा की थी. आज पूरा देश योग दिवस मना रहा है. कोरोना काल में अपने-अपने घरों में रहकर ही योगा करें.
योग दिवस की बदली थीम
प्रियंका वर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी योग दिवस को एक थीम दी गई है लेकिन इस साल कोरोना वायरस महामारी यानी की कोविड-19 के चलते लोगों को ऐसी थीम दी गई है, जो सेहत और स्वास्थ्य को बढ़ावा देगी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 की थीम 'घर में रहते हुए अपने परिवार के साथ योग करना' है. इसीलिए उन्होंने अपने ऑफिस के गार्डन में महिलाओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए योगा करवाया. इस कार्यक्रम में नर्मिता सिन्हा, सुमन, रेखा यादव, निशा, रामनिवास दहिया, दुर्गेश कर्ण, अखिलेश मिश्रा आदि शामिल हुए.