ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: पति को जहर देकर पत्नी गहने लेकर फरार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ग्रेटर नोएडा में एक पत्नी द्वारा पति को जहर देने का मामला सामने आया है. पत्नी पति को जहर देने के बाद घर में रखे गहने लेकर फरार हो गई. पीड़ित पति अस्पताल में भर्ती है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Wife absconded with jewelry
Wife absconded with jewelry
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 10:58 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: इकोटेक 3 थाना क्षेत्र में एक पत्नी पर अपने पति को जहर देने का आरोप लगा है, साथ ही पत्नी जहर देने के बाद घर में रखे हुए सभी जेवरात लेकर फरार हो गई है. इस मामले में पीड़ित के पिता ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है. पति की हालत नाजुक बनी हुई है.

ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत हल्द्वानी के रहने वाले किशन सैनी ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उनके लड़के ज्ञानचंद की शादी गाजियाबाद निवासी सोनम से हुई थी. शादी के बाद से ही लगातार इन दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था. दिवाली से 4 दिन पहले भी इन लोगों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद लड़की के परिवार वाले आए और इन लोगों को अलग रखने की बात कही. पीड़ित के पिता का कहना है कि उन्होंने दोनों बहु बेटों को अपने से अलग रख दिया था.

ये भी पढ़ें: नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार, तीन को लगी गोली

पीड़ित के पिता ने बताया कि 28 अक्टूबर की शाम मेरे बेटे को उसकी पत्नी ने खाने में कुछ मिलाकर दे दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद उसको हमने एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां से उसका नोएडा के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है, जहां डॉक्टरों ने बताया कि इसे जहर दिया गया है. जब हम दोबारा घर वापस लौटे तो देखा कि घर की आलमारी फैली हुई थी. घर में से पैसे और सोने चांदी के जेवरात गायब थे और वहां बहु सोनम भी गायब थी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में छात्र की सनसनीखेज हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, देखें कैसे चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला

पीड़ित पक्ष ने बहु सोनम, उसके भाई, बहन और जीजा पर साजिश रच कर बेटे को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है, साथ ही पैसे और जेवरात चोरी करने की भी पुलिस से शिकायत की है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है. वहीं ज्ञानचंद अभी भी अस्पताल में भर्ती है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं इकोटेक 3 थाना प्रभारी ने मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: इकोटेक 3 थाना क्षेत्र में एक पत्नी पर अपने पति को जहर देने का आरोप लगा है, साथ ही पत्नी जहर देने के बाद घर में रखे हुए सभी जेवरात लेकर फरार हो गई है. इस मामले में पीड़ित के पिता ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है. पति की हालत नाजुक बनी हुई है.

ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत हल्द्वानी के रहने वाले किशन सैनी ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उनके लड़के ज्ञानचंद की शादी गाजियाबाद निवासी सोनम से हुई थी. शादी के बाद से ही लगातार इन दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था. दिवाली से 4 दिन पहले भी इन लोगों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद लड़की के परिवार वाले आए और इन लोगों को अलग रखने की बात कही. पीड़ित के पिता का कहना है कि उन्होंने दोनों बहु बेटों को अपने से अलग रख दिया था.

ये भी पढ़ें: नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार, तीन को लगी गोली

पीड़ित के पिता ने बताया कि 28 अक्टूबर की शाम मेरे बेटे को उसकी पत्नी ने खाने में कुछ मिलाकर दे दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद उसको हमने एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां से उसका नोएडा के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है, जहां डॉक्टरों ने बताया कि इसे जहर दिया गया है. जब हम दोबारा घर वापस लौटे तो देखा कि घर की आलमारी फैली हुई थी. घर में से पैसे और सोने चांदी के जेवरात गायब थे और वहां बहु सोनम भी गायब थी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में छात्र की सनसनीखेज हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, देखें कैसे चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला

पीड़ित पक्ष ने बहु सोनम, उसके भाई, बहन और जीजा पर साजिश रच कर बेटे को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है, साथ ही पैसे और जेवरात चोरी करने की भी पुलिस से शिकायत की है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है. वहीं ज्ञानचंद अभी भी अस्पताल में भर्ती है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं इकोटेक 3 थाना प्रभारी ने मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.