नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के ओखला इलाके में 29 अप्रैल की रात सड़क पर आपसी झगड़े के बाद एक युवती को कार से टक्कर मारकर मौके से फरार होने का एक वीडियो आज सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. Etv bharat वायरल वीडियाे की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
पीड़िता ने बताया कि वो 29 अप्रैल की रात हौजखास से कैब से जा रही थी. जब वो ओखला मंडी चौक के पास पहुंची तो देखा कि सड़क पर एक बलेनो गाड़ी और एक स्कार्पियो गाड़ी वाले आपस में लड़ रहे थे, जिससे सड़क पर जाम लग गया था. जिसके बाद बलेनो गाड़ी से एक लड़का उनकी गाड़ी के पास आया और उनके कैब ड्राइवर से गाली-गलौज करने लगा और दूसरी तरफ से उनकी गाड़ी मोड़ कर जाने के लिए कहने लगा.
जब युवती ने उसको कैब ड्राइवर के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा, तब उसने उनके साथ भी अभद्र भाषा का प्रयाेग किया. विराेध करने पर बात मारपीट तक पहुंच गई. आरोप है कि उस शख्स का एक और साथी वहां पहुंच गया और लड़की के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल शुरू कर दिया. जब लोगों ने दोनों को पकड़ने की कोशिश की तो एक लड़का गाड़ी में बैठकर भागने लगा. लेकिन जब युवती ने उसकी गाड़ी की चाबी निकालने की कोशिश की तो वह अपनी गाड़ी से युवती को टक्कर मारते हुए फरार हो गया. जिससे युवती को चोटें आई हैं.
हालांकि, इस घटना में स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद पीड़िता भी कालकाजी थाने शिकायत लेकर पहुंची. पीड़िता का आरोप है कि कालकाजी थाने के तीन पुलिसकर्मियों ने उससे बदतमीजी की. पीड़िता ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है. फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अमर कॉलोनी थाने में FIR दर्ज कर ली है, जिसमें पुलिस ने एक आरोपी कार चालक को फरीदाबाद से पकड़ा है, जबकि पीड़िता से बदतमीजी करने वाले तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप