नई दिल्लीः नजफगढ़ में पहली बार पूर्व सांसद स्वर्गीय फूलन देवी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्हें वीरांगना का दर्जा भी दिया गया. सभा में दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम पहुंचे. उन्होंने कहा कि महिलायें फूलन देवी को आदर्श मानकर चलें. फूलन देवी ने अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों को समाज के सामने रखा. महिलाओं की आवाज उठाने के लिये सांसद बनकर समाज कल्याण के लिऐ आगे बढ़ती रहीं.
राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि देश की नारी शक्ति को शिक्षा ही ऊंचाई की ओर ले जा सकती है. महिला समाज को जागरूक होने की जरूरत है. इतना ही अपने दम आगे चलकर समाज के उत्थान के लिए चर्चाएं भी कर सकती हैं.
एकलव्य सेना संगठन के प्रमुख सुभाष कश्यप ने कहा कि फूलन देवी गरीब-पिछड़े लोगों की आवाज उठती रही हैं. महिलाओं की लिए डाकू व सांसद रहते हुए सहायता करती रहती थीं. नई पीढ़ी के लिये फूलन देवी आदर्श वीरागंना महिला है. कोई महिला अत्याचार सहन न करे. उसके खिलाफ आवाज उठाये. शिक्षा ही सबसे बड़ी कानूनी ताकत है. जुल्म के खिलाफ फूलन देवी ने आवाज बुलंद की थी, उसी प्रकार महिलाओं को आगे आना चाहिये.
ये भी पढ़ें-नजफगढ़ : एक्सप्रेसवे की जमीन को खाली कराने गए प्रशासन का दस्ता बैरंग लौटा
नंगली वार्ड की AAP अध्यक्ष गीतू शौकीन ने कहा कि फूलन देवी वीरांगना है. देश की महिलाओं के लिए आदर्श महिला से कम नहीं है. उन्होंने महिलाओं को सिखाया कि अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाओ और कानून का सहारा लो, जिससे समाज के बीच में बुराई का अंत हो सके.
ये भी पढ़ें-Najafgarh: घरों को तोड़ने का चिपका नोटिस, लोगों में डर और आक्रोश